Site icon Monday Morning News Network

मनीष ने पूरे बंगाल में हासिल किया दूसरा स्थान

कराटे प्रतियोगिता में मनीष ने हासिल किया दूसरा स्थान

सोदपुर गांव स्थित पल्ली मंगल समती क्लब मे नॉकआउट कराटे और फिटनेस सेंटर से कुछ बच्चे स्कूल गेम्स में हिस्सा लिया था. जिसमे मनीष कुमार नायक स्कूल गेम्स स्टेट चैम्पियनशिप कराटे में दूसरा स्थान प्राप्त किया. यह गेम 7/10/2017 को भादेश्वर स्थित दुर्गामयी अकादमी मे आयोजित हुई थी .

आसनसोल में 29 अक्टूबर को कराटे चैंपियनशिप की तैयारी

कराटे प्रशिक्षक राहुल पासवान के देखरेख मे प्रशिक्षण ले रहे बच्चे अब आसनसोल में 29 अक्टूबर को अगले चैम्पियनशिप के लिए तैयारी कर रहे है. आसनसोल में  पहला पश्चिम बर्दवान गिटोकू काई डिस्ट्रिक्ट कराटे  चैम्पियनशिप होने जा रहा है.

तन के साथ साथ  मन का भी विकास होगा

प्रशिक्षक राहुल पासवान ने कहा कि जब लोग खेल के महत्व को समझने लगेंगे  तो सब कुछ बदल जाएगा.  हमारा देश अधिक सफलता प्राप्त करेगा, जब लोग अध्ययन और खेल को बराबर समझने लगेंगे तो विधार्थियों में काफी विकास होगा. क्योकि मन के साथ साथ तन का भी विकास होगा और विधार्थी हर क्षेत्र में बेहतर करने को सक्षम हो पाएंगे. उन्होंने कहा कि आज के दौर में स्वस्थ शरीर पाना हर एक का स्वप्न बन गया है, लेकिन उसके लिए कठिन परिश्रम की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से वर्तमान समय में युवतियों के लिए मार्शल आर्ट काफी अहम हो गया है.

Last updated: अक्टूबर 17th, 2017 by News Desk