Site icon Monday Morning News Network

डॉक्टर तक नहीं पहुँच सका दिल का मरीज, ट्रेन में ही हुयी मौत

हृदय गति रुकने से रेल यात्री की मौत

असनसोल (प0 बंगाल) : शनिवार 15 जुलाई को ट्रेन में ही एक यात्री की मौत हो गयी।

यात्री धनबाद से रानीगंज ईलाज के लिए आ रहा था।

रेल यात्री की तबियत बिगड़ने पर उसे आसनसोल रेल मंडल के सीतारामपुर एक नंबर प्लेटफार्म पर उतारा गया

जहां चिकित्सक ने हृदयघात से मौत होने की पुष्टि की.

ईलाज के लिए रानीगंज जा रहा था यात्री

इस घटना के विषय पर मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को ट्रेन संख्या 63546 डाउन गया-आसनसोल पसेंजर से धनबाद निवासी से दिलीप रॉय

अपना हृदय रोग का इलाज कराने रानीगंज जा रहा थे.

ट्रेन में ही हो गयी थी मौत

 

जिसका आधे रास्ते में तबियत बिगड़ने लगी और ट्रेन में ही उसकी मृत्यु हो गई.

साथ में उसकी पत्नी काफी रोने चिल्लाने लगी जिसको देखते हुए ट्रेन के पैसेंजर ने सीतारामपुर जीआरपी को सुचना दी।

जिसके बाद जीआरपी ने मृत व्यक्ति को सीतारामपुर स्टेशन में उतारकर तुरंत स्थानीय रेल चिकित्सकको बुलाकर इसकी जाँच करवाई ।

और डॉ. ने उसे मृत घोषित कर दिया .

इस संदर्भ में सीतारामपुर स्टेशन मास्टर से पूछने पर उन्होंने बताया कि यह घटना बहुत पहले हो गई थी.

यहा स्टेशन पर डॉ. से चेकअप करवाने के दौरान डॉ. ने मृत घोषित कर दिया.

सीतारामपुर जीआरपी ने  मृत शव को अपने कव्जे में लेकर अंतपरीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया.

Last updated: सितम्बर 4th, 2017 by Pankaj Chandravancee