Site icon Monday Morning News Network

झारखंड विद्युत विभाग को 15 दिन का अल्टीमेटम, ठप हो जाएगी विद्युत आपूर्ति

File photo

पंचेत : झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड डीवीसी को बकाया 3354 करोड़ का भुगतान करें अन्यथा आपूर्ति ठप कर दी जायेगी। डीवीसी के मुख्य अभियंता कॉमर्शियल के एमसी रक्षित ने जेवीवीएनएल के मुख्य अभियंता रांची को लिखे पत्र में कहा कि डीवीसी का जेवीवीएनएल पर 3354 करोड़ बकाया हो गया है। वही जेवीवीएनएल इनर्जी बिल राइज के 20 करोड़ को छोड़ अप्रैल से अब तक एक एक पैसा भी भुगतान नही किया है। जबकि जेवीवीएनएल ने 750 करोड़ देने का वायदा किया था। जिसके चलते बिजली कटौती पर रोक लगा दी गयी थी। लेकिन वायदा के बाद भी भुगतान नही किया गया। इधर डीवीसी के फाइनेंशियल क्रंच के दौर से गुजर रहा है। डीवीसी को संचालन,कर्मियों को वेतन, रखरखाव व लोन के बदले ब्याज हालत खस्ता होने के कारण कई प्लांटो में उत्पादन बंद करना पड़ा है।

15 सितंबर तक भुगतान नही हुआ तो कटौती शुरू

डीवीसी प्रबंधन जेवीवीएनएल को धमकी दिया कि यदि 15 सितंबर तक भुगतान नही किया तो वर्तमान जारी बिजली से 30 फीसदी बिजली काटी जायेगी।उसके बाद प्रत्येक सप्ताह 10 फीसदी कटौती की जायेगी।अंत मे पूरी तरह बिजली आपूर्ति ठप कर दी जायेगी।जानकारी हो कि डीवीसी के कमांड क्षेत्र के जिलों धनबाद,बोकारो,गिरीडीह में जबरदस्त बिजली काटी जा रही है।जिससे लोग परेशान है।

Last updated: सितम्बर 1st, 2018 by Sanjay Burman