Site icon Monday Morning News Network

एक भिखारण ने किया पताकात्तोलन

15 अगस्त को पताकाउत्तोलन करती एक भिखारण जया भुइँया ।

जामुड़िया थाना क्षेत्र के कुनुस्तोरिया कोलियरी के 2 नंबर खदान के पास एक अनूठी मिशाल पेश की गयी। कुनुस्तोरिया नागरिक कल्याण समिति नामक एक एनजीओ ने 15 अगस्त के उपलक्ष्य पर एक कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें मुख्य अतिथि एक भिखारण को बनाया । उसी के द्वारा झंडात्तोलन भी कराया । झण्डोत्तोलन जया भुइँया (भिखारिन) द्वारा तथा  कार्यक्रम के सभा की अध्यक्षता बाजकौली गौड़ा द्वारा कराया गया ।इस अवसर पर 50 भिखारियों में पुराने वस्त्र वितरित की गयी उन्हें बुँदिया मिठाई भी खिलाई।

पुराने वस्त्रों के ढेर से अपनी जरूरत के वस्त्र ढूंढते भिखारी

एनजीओ के सत्यनारायण राम ने बताया कि दरअसल आज के परिदृश्य में आजादी की सबसे अधिक जरूरत इन भिखारियों को ही है जिनके पास अपना कुछ भी नहीं है। ण खाने के अनाज, न पहनने के वस्त्र और न रहने के मकान। इस कार्यक्रम के माध्यम से वे समाज को एक संदेश देना चाहते हैं कि ये भिखारी भी इसी देश के नागरिक है पर उन्हें कोई भी नागरिक अधिकार नहीं मिले हैं। उन्होंने कहा कि एक एनजीओ के नाते समाज के सबसे पिछड़े तबके के लिए कुछ करना हमारी ज़िम्मेदारी है। समाज के लोगों ने अपने पुराने वस्त्र दान स्वरूप दिये हैं जो हम इन भिखारियों में वितरित कर रहे हैं।

 

सभा का संचालन सभा संचालन सत्यनारायण राम (सचिव- कुनुस्तोरिया नागरिक कल्याण समिति, उपाध्यक्ष -सम्मान ह्यूमन राइट्स फोरम) ने किया। कार्यक्रम में  ललन प्रसाद सिंह (अधिवक्ता, संयुक्त सचिव – सम्मान ह्यूमन राइट्स फोरम), सत्यनारायण राम, रामदास गोसाई, गुलाब ठाकुर, सरदार प्रताप सिंह, जयप्रकाश राम, नरसिंह हजाम, सैयद मोहम्मद एहतेशाम (तस्सु), मो. बेलाल अन्सारी, अपूर्व बाउरी, इशाक मिया, इशरत जहां, सुभाष विश्वकर्मा, शान्तिमय गोप, प्रशान्त स्वाई सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे ।

Last updated: अगस्त 17th, 2018 by News Desk Monday Morning