Site icon Monday Morning News Network

साढ़े तीन करोड़ के ‘कर्मतीर्थ’ से 39 परिवारों को मिला रोजगार

पश्चिम बंगाल राज्य सरकार के तत्वाधान में रोजगार सृजन योजना के अंतर्गत संचालित कर्मतीर्थ(मार्केट कॉम्पलेक्स) का उद्घाटन शुक्रवार को बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय ने सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत आचडा में किया ।

इसके पूर्व आयोजन में मुख्य रूप से उपस्थित पश्चिम बर्द्धमान जिला परिषद् अध्यक्ष सुमित्रा बाउरी, जिला परिषद् विभागाध्यक्ष मो० अरमान, पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी, सालानपुर बीडीओ तपन सरकार, एमएसएमइ दुर्गापुर संयुक्त निदेशक सैकत दत्तो, डिप्टी डायरेक्टर इंचार्ज पश्चिम बर्द्धमान सुभेंदु बिश्वास ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । जहाँ लगभग साढ़े तीन करोड़ की लागत से बनी कर्मतीर्थ मार्केट कॉम्पलेक्स के 39 भवन बेरोजगार लाभुकों को प्रदान किया गया ।

एमएसएमइ दुर्गापुर संयुक्त निदेशक सैकत दत्तो ने कहा पश्चिम बंगाल राज्य सरकार की मद से पीडबल्यूडी की सहायता से इस कर्मतीर्थ मार्केट कॉम्पलेक्स का निर्माण किया गया है । उन्होंने लाभुकों को नियमावली बताते हुए कहा सालानपुर ब्लॉक कर्मतीर्थ परिसेवा समन्वय समिति लिमिटेड द्वारा कॉम्पलेक्स का सञ्चालन किया जायेगा । कोई भी लाभुक दुकान को मोर्गेज बंधक अथवा बिक्री नहीं कर पायेगा । ऐसा करने वालों का आवंटन रद्द कर क़ानूनी कार्यवाही किया जायेगा ।

उन्होंने कहा पश्चिम बर्द्धमान जिला में कुल 13 कर्मतीर्थ सफल रहा है, चौदहवाँ  सालानपुर में निर्माण हुआ है । मौके पर उपस्थित बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय ने कहा राज्य सरकार की पहल पर रोजगार सृजन के लिए निःशुल्क कर्मतीर्थ देकर रोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा है । उन्होंने कहा कर्मतीर्थ से पंचायत इलाके में मार्केट की समस्या समेत रोजगार उपलब्ध के लिए परीपूरक होगी ।

उन्होंने राज्य सरकार की पहल की सराहना करते हुए कहा राज्य की मुख्य मंत्री राज्य की जनता की हर सुख दुःख में सदेव तत्पर रहती है ।

मौके पर उत्तम कुमार आईडीओ,डीआईसी पश्चिम बर्द्धमान, मलय दास आईडीओ आसनसोल एवं सालानपुर, जिला परिषद् सदस्य कैलाशपति मंडल, पंचायत समिति उपसभापति विद्युत मिश्रा, समिति सदस्य पोम्पा घोष, रूपनारायणपुर पंचायत प्रधान रानू रॉय, सामडीह प्रधान जनार्दन मंडल, जमुना समादर, समेत कर्मतीर्थ के लाभुक उपस्थित थे ।

Last updated: दिसम्बर 6th, 2019 by Guljar Khan