चित्तरंजन/सालानपुर। चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना (चिरेका) के प्रशासनिक भवन स्थित सभागार में आज 30 जून 2021 को राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 144वीं बैठक आयोजित की गई.श्री सतीश कुमार कश्यप, महाप्रबंधक, चिरेका ने इस बैठक की अध्यक्षता की.कोविड-19 महामारी के दौरान सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए रवि शेखर सिन्हा मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं प्रधान मुख्य सामग्री प्रबंधक सहित अन्य प्रमुख विभागाध्यक्ष प्रत्यक्ष रूप से तथा अन्य सदस्य अधिकारीगण ने वेबैंक्स के माध्यम से इस बैठक में भाग लिया।
महाप्रबंधक महोदय ने राजभाषा में होने वाले विविध कार्यों की समीक्षा की, इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राजभाषा में कार्य निष्पादन तकनीकी और व्यवहारिक रूप से बहुत ही आसान है। महाप्रबंधक महोदय ने राजभाषा की उपयोगिता और इसके विकास पर चर्चा की साथ ही राजभाषा के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं सरकारी कामकाज में इसका अधिकाधिक प्रयोग करने का आग्रह किया।
इस अवसर पर रेलवे बोर्ड व्यक्तिगत पुरस्कार योजना के तहत राजभाषा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिरेका कर्मी विष्णु प्रसाद नायक,सहायक कार्मिक अधिकारी (प्रशासन), मृणाल दा,कनिष्ठ लिपिक/कार्मिक विभाग एवं सुनील कुमार,वरिष्ठ लिपिक सामान्य प्रशासन को महाप्रबंधक महोदय द्वारा पुरस्कृत किया गया.बैठक का संचालन चिरेका राजभाषा अधिकारी डॉ० मधुसूदन दत्त ने किया।