Site icon Monday Morning News Network

विभिन्न केन्द्रीय योजनाओं के तहत 143 लोग हुए लाभान्वित

मधुपुर-शनिवार को नगर भवन में दीनदयाल बिंदिया अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका-आजीविका के समय सहायता समूह एसएचजी की महिलाओं को शहरी स्मृद्धि उत्सव के तहत केंद्र प्रायोजित योजना में महिलाओं को विभिन्न योजनाओं से जोड़ा गया है। फुटपाथ ई विक्रेता को पहचान पत्र में कुल 17 पहचान पत्र वितरण किया गया एवं उज्जवला योजना के तहत कूल 5 महिलाओं के परिवार को लाभ मिला अटल पेंशन योजना के कुल 35 लाभुकों को इसका लाभ मिला ,प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के कुल 14 लाभुकों को मिला, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना कुल 6 लाभुकों को मिला, श्रमिक कार्ड 26 को मिला, कौशल प्रशिक्षण प्रदाता संस्था द्वारा संस्था द्वारा कुल 10 लाभुकों को मिला , सहायता समूह को अनुदान के रूप में कुल 15 लाभुकों को राशि दी गई चक्रीय निधि के द्वारा दी गई एवं स्वरोजगार रिन लाभुकों की कुल 15 को इसका लाभ मिला।

इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार नगर अध्यक्षा लतिका मुर्मू नगर उपाध्यक्ष जिया उल हक एवं कार्यक्रम के आयोजक सिटी मिशन मैनेजर अभिषेक कुमार नगर प्रबंधक मुकेश निरंजन सोनू कुमार चौधरी वार्ड पार्षद विवेक बथवाल राजेश दूबे निकी खातून मुन्नी देवी अंजना देवी इत्यदि मौजूद थे

Last updated: फ़रवरी 23rd, 2019 by Ram Jha