Site icon Monday Morning News Network

आपका बच्चा अवसादग्रस्त है , कहीं आप ही तो कारण नहीं हैं

भारत में 14% लोग मानसिक रोग से ग्रस्त है-न्यूरो साइकेट्रिस्ट डॉ० डी साहा

सलानपुर 18 मार्च(मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क प्रतिनिधि) आधुनिक चकाचोंध, भाग दोड़ की जीवन और आपाधापी में आज सेहत को लोग नज़र अंदाज कर रहे है, में एक शोध के अनुसार भारत के 14% लोग मानसिक रोग से ग्रसित है, उक्त बातें उत्तर रामपुर जीतपुर पंचायत स्थित कल्याणग्राम(1) रिक्रेसन क्लब के तत्वाधान तथा लायंस क्लब के सहयोग से आयोजित एक दिवसीय मानसिक रोग जागरूक केंद्र में न्यूरो साइकेट्रिस्ट डॉ० डी साहा ने कहा कि मानसिक रोग के कारण आत्महत्या कि दर दूसरे देशों की अपेक्षा भारत के युवाओं में अधिक है, परन्तु विडम्बना यह है कि आज भी यहाँ सामाजिक बहिस्कार तथा अपमान के डर से 10 में से 1 लोग ही चिकित्सा के लिए आगे आते है, क्योंकि उन्हें डर है कि कहीं लोग उन्हें पागल करार कर अपमानित ना कर दे ।

मानसिक रोग भी अन्य बीमारियों की तरह ही है जिसका इलाज संभव है

मानसिक रोग कोई श्राप या अभिशाप नहीं, यह रोग भी दूसरी रोगों की तरह है जिनका सही समय पर इलाज व् काउंसिलिंग द्वारा निदान संभव है,उन्होंने अभिभावकों को सचेत करते हुए कहा कि अपने बच्चों की तुलना किसी तेज़ बच्चे से बिल्कुल न करें और न ही उसे नीचा दिखाएँ । आपके इस व्यवहार से बच्चे मानसिक रोग के शिकार हो जाते हैं। फलस्वरूप आज युवा वर्ग आत्महत्या को ही अंतिम विकल्प मानने लगे हैं। उन्होंने कहा कि डर की भावना,पारिवारिक कलह,चिड़चिड़ापन, अकारण क्रोध, आत्महत्या विचार, हीन भावना, खुद में बड़बड़ाना, अकारण हँसना या रोना, अत्यधिक संदेह करना, झूठ बोलना आदि मानसिक रोग के लक्षण हो सकते है, इसे कभी नजर अंदाज नहीं कर, तत्काल चिकित्सक की परामर्श लेना चाहिए |

मौके पर नर्भ तथा सेक्स सम्बन्धी समस्या कि जानकारी एवं सैकड़ों लोगों का मुफ्त उपचार किया गया| सचिव अजय सरकार ने कहा कि इस क्षेत्र में लायंस क्लब के सहयोग से लगातार सामाजिक कार्य होता रहा है, किन्तु पहली बार मानसिक रोग को लेकर सचेतन शिविर का आयोजन किया गया है| कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि इसीएल मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० देबतोश साहा, विसिस्ट समाज सेवी श्यामल मजुमदार, मो० अरमान, जमुना समादर,पंचायत प्रधान अपर्णा राय, अध्यक्ष नित्यानंद घोष, अभिजित चक्रवर्ती द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया|

Last updated: मार्च 21st, 2018 by Guljar Khan