Site icon Monday Morning News Network

लोडर कर्मियों को नहीं मिल रही उचित मजदूरी, श्रमिकों में आक्रोश

फाइल फोटो

डेजिग्नेशन को लेकर बैठक

ईसीएल सोदपुर क्षेत्र के मिठानी कोलियरी परिसर स्थित श्रमिक संगठन टीयूसीसी कार्यालय में शनिवार को एक बैठक की गयी. बैठक के दौरान मिठानी कोलियरी को लोडरलेस किये जाने और इसमें कार्यरत श्रमिको को पदस्थापित नहीं किये जाने को लेकर चर्चा की गयी.

छ: माह से जनरल मजदुर में कार्य करने को विवश

बिशनदेव सिंह ने कहा कि तक़रीबन 6 माह पूर्व प्रबंधन के आदेश पर मिठानी कोलियरी को लोडरलेस किया गया है तथा कार्यरत लोडरो को तब से साधारण मजदुर की श्रेणी में रखकर कार्य करवाया जा रहा है, जो बिलकुल अनैतिक है. उन्होंने कहा कि जो श्रमिक लोडर पद पर कार्य कर रहे थे उन्हें  अब साधारण मजदुर के रूप में खटाया जा रहा है, उन दोनों पदों में हाजिरी का काफी फर्क है. जिससे उन श्रमिको को हानि हो रही है और कहीं पदस्थ नहीं किये जाने के कारण उनका डेजिग्नेशन का भी कुछ पता नहीं है. जिससे काफी असुविधा हो रही है. जिसका टीयूसीसी घोर विरोध करता है.

प्रबंधन नहीं माना तो होगा वृहद् आन्दोलन

डेजिग्नेशन मुद्दे को लेकर आज की बैठक में विचार-विमर्श किया गया साथ ही यह निर्णय लिया गया कि यदि प्रबंधन नवम्बर तक पीड़ित श्रमिको का डेजिग्नेशन नहीं देती है तो वृहद् आन्दोलन को बाध्य होना पड़ेगा. इस दौरान लक्ष्मण सिंह, फिरोज खान, दिलीप नोनिया समेत सभी सदस्यगण उपस्थित थे.

Last updated: अक्टूबर 15th, 2017 by News Desk