Site icon Monday Morning News Network

कोक-ओवेन क्षेत्र में खुलेआम अस्त्र लेकर घूम रहे गुंडे

सोमवार को पार्टी कार्यालय पर हुए हमले में घायल तृणमूल कार्यकर्ता

सोमवार को पार्टी कार्यालय पर हुए हमले में घायल तृणमूल कार्यकर्ता

घोष्ठी संघर्ष में घायल कार्यकर्ता को देखने नहीं आने से मायूस तृणमूल नेताओं ने किया प्रेस कांफ्रेंस

दुर्गापुर(14/11/2017):  मंगलवार को तृणमूल के क्षुब्ध नेताओं ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर अपनी नाराजगी खुल कर जाहिर की. 31 नंबर वार्ड तृणमूल के अध्यक्ष दीपक सेन ने बताया कि सोमवार को पार्टी कार्यालय में हुए हमले में मार खाए तृणमूल कर्मी को देखने के लिए उच्च नेतृत्व की ओर से कोई भी नहीं आया .

सोमवार को तृणमूल पार्टी कार्यालय पर हुआ था हमला

सोमवार(6/11/2017) की रात को नगर निगम के 31 नंबर वार्ड में  तृणमूल के दो गुटों में गंभीर  संघर्ष  हो गई थी एवं  पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़ की गई जिसमें 2 लोग  घायल हो गए थे .  31 नंबर वार्ड में के श्रमिक नेता विजय श्रीवास्तव आई.एन.टी.टी.यु.सी. कार्यालय में 8 तारीख को होने वाले काला दिवस की तैयारी पर बैठक कर रहे थे उसी दौरान कुछ  लोग  ने  हाथ में लाठी, रॉड , भुजाली तथा तलवार लेकर पार्टी ऑफिस में घुसकर हमला कर दिया जिसमें शेख  जाहिर एवं  अमलेश कोनार को काफी चोट लगी थी.

दोनों गुटों एक दुसरे पर आरोप लगाया , उत्तम मुखर्जी को भी घसीट लिया

पार्थसारथी ने मालाकार खुर्शीद गुट पर हमले का आरोप लगाया जबकि मालाकार ने बताया कि विजय श्रीवास्तव के लोगों ने ही हमला किया. मालाकार ने कहा कि  यह लोग डीपीएल के क्वार्टर अवैध ढंग से दखल कर असामाजिक कार्य करते हैं. उन्होंने शिल्पांचल तृणमूल के कार्यकारी सभापति उत्तम मुखर्जी पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तम मुखर्जी इन असामाजिक लोगों की मदद करते हैं.  श्रमिक नेता विजय श्रीवास्तव ने बताया कि हमलावर विधायक विश्वनाथ पड़ियाल के अनुगामी थे यह सभी लोगों ने 2016 विधान सभा चुनाव में विश्वनाथ पड़ियाल के साथ मिलकर काम किया था . दुर्गापुर नगर निगम चुनाव में इन लोगों की कोई भूमिका नहीं थी .

पुलिस प्रशासन पर लगे आरोप अनदेखी के आरोप

प्रेस कांफ्रेंस करती वार्ड पार्षद बरनाली दास, 31 नंबर वार्ड तृणमूल के अध्यक्ष दीपक सेन एवं अन्य

31 नंबर वार्ड पार्षद बरनाली दास ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया कि इलाके में  गुंडे खुलेआम अस्त्र लेकर घूम रहे हैं. इन  लोगों के नाम पर शिकायत कोक-ओवेन  थाने में की गई है.  30 आरोपियों में से मात्र 2 लोगों को  ही गिरफ्तार किया है . बाकी खुलेआम घूम रहे हैं.  पुलिस कोई कारवाई नहीं कर रही है.  यह देखते हुए इलाके में भय का माहौल बना हुआ है.  लोगों का  शाम को घर से निकलना मुश्किल हो गया है.

शिकायत के बावजुद पुलिस नहीं उठा रही ठोस कदम, उच्च नेतृत्व है खामोश

पार्षद बरनाली दास ने  कहा कि चुनाव के पहले भी शिकायत की गई थी  कि कोक-ओवेन थाना क्षेत्र  में  सुबह से लेकर शाम तक अराजक तत्व हथियार  के साथ घूम रहे हैं मगर पुलिस कोई कदम नहीं उठा रही है . उन्होंने  आरोप लगाया कि उच्च नेतृत्व को भी जानकारी दी गई थी फिर भी यह लोग आसानी से घूम रहे हैं .

इलाका दखल का है मामला

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला इलाका दखल के लिए है. पूरे डी.पी.एल इलाके से काफी अवैध कमाई होती है. डी.पी.एल में श्रमिकों की बहाली से लेकर ठेकेदारी से काफी कमीशन की उगाही होती है. इन्ही अवैध कमाई पर सभी की नजर है और उस पर कब्जे के लिए ही यह गोष्ठी संघर्ष हो रहा है.

Last updated: नवम्बर 14th, 2017 by Durgapur Correspondent