Site icon Monday Morning News Network

चौरंगी पुलिस की सक्रियता से बॉर्डर पर 14 अवैध कोयला लदा ट्रक जब्त

कल्याणेश्वरी। सीआईएसएफ संकतोड़िया एवं आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के कुल्टी थाना की चौरंगी फांड़ी पुलिस को अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। बताया जाता है कि सीआईएसएफ टीम एवं चौरांगी फांड़ी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बंगाल-झारखण्ड बॉर्डर केडीबुडीह चेक पोस्ट पर अभियान चला कर अवैध कोयला लदा 14 ट्रक को जब्त किया है। जिसे कोल माफियाओं द्वारा बंगाल में खपाए जाने की योजना थी।

सूत्रों की माने तो कोयला माफियाओं द्वारा पुलिस को चकमा दे कर यहाँ कोयले का अवैध कारोबार लंबे समय से चलाया जा रहा था। झारखण्ड के निरसा एवं गोविन्दपुर क्षेत्र सांगठनिक रूप से एक बार पुनः पेड बनाकर अवैध खनन माफियाओं द्वारा किया जा रहा है, बताया जाता है कि इस कार्य पुलिस से लेकर सफ़ेद पोस की सहभागिता है।जिससे बंगाल के बाद झारखंड में अवैध कोयला का साम्राज्य परवान पर है, बीते मंगलवार को ही संकतोड़िया सीआईएसएफ टीम ने मैथन थाना के संजय चौक से 5 अवैध कोयला लदा ट्रक जब्त कर मैथन पुलिस को सुपुर्द किया था। और आज पुनः बुधवार को बंगाल पुलिस और सीआईएसएफ की टीम ने मैथन, निरसा, गोविंदपुर थाना क्षेत्र में चल रहे अवैध कोयला का काला खेल का उद्भेदन कर पेड माफियाओं का नींद हराम कर दिया है।

बताया जाता है कि झारखंड के निरसा, धनबाद, बोकारो, राजगंज, गोविंदपुर के विभिन्न क्षेत्रों के अवैध कोयला डिपो से (डिस्को पेपर)जाली कागजात बनवाकर पुलिस की मिलीभगतसे बंगाल में कोयला खपाया जा रहा है। बताया जाता है कि बंगाल में पैड बंद होने के बाद से यहाँ के कई नामचीन कोयला चोर झारखण्ड से अवैध कोयला का कारोबारों चला रहा है। बताते चलें कि झारखंड धनबाद के कोयला सिंडिकेट के मुखिया गोयल द्वारा ही (पीपीपी) प्रेस, पुलिस और पॉलिटिशियन को मैनेज किया जा रहा है।

Last updated: जनवरी 19th, 2022 by Guljar Khan