धनबाद जिला कबड्डी एसोशिएसन 13वी झारखंड राज्य सीनियर पुरुष एवं महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 07 से 09 जुन 2019 तक जमशेदपुर में आयोजित किया गया है ।
इस प्रतियोगिता में धनबाद जिला भी भाग लेगा जिसके लिए धनबाद जिला कबड्डी ऐसोसिएसन ने 30/05/2019 को सुबह 07 बजे गोल्फ ग्राउंड धनबाद में चयन प्रक्रिया रखी गई हैै। सभी कबड्डी खिलाड़ी चयन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।
धनबाद जिला के सचिव मदन कुमार राय ने बताया कि इच्छुक सभी पुरुष एवं महिला कबड्डी खिलाड़ी अपने-अपने आधार कार्ड की मूल और छायाप्रति के साथ चार फोटो लेकर आयें ।
अधिक जानकारी के लिए संर्पक करे धनबाद जिला के कोच रितेश सिंह (6201053599)एवं श्यामल दाँ (07991172224)
Last updated: मई 28th, 2019 by