धनबाद/बाघमारा। उपायुक्त के निर्देशानुसार बचपन बचाओ आन्दोलन के तहत श्रम अधीक्षक प्रवीण कुमार के नेतृत्व में बाघमारा बाजार स्थित हिंदुस्तान बेकरी में मंगलवार के दिन सघन छापा मारी अभियान चलाकर 13 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया। टीम को हिंदुस्तान बेकरी में काफी अनियमितता भी देखने को मिली। छापामारी का नेतृत्व कर रहे श्रम अधीक्षक प्रवीण कुमार ने कहा कि उपायुक्त महोदय के निर्देशानुसार श्रम अधिनियम के तहत आज बच्चों को मुक्त कराया गया है। उपायुक्त के निर्देशानुसार इन सभी को पुनर्वास योजना से जोड़ा जाएगा। सभी बच्चों को चाइल्ड लाइन धनबाद के माध्यम से बाल कल्याण समिति में सोंपा जाएगा।
उन्होंने कहा कि श्रम अधिनियम के तहत बेकरी के संजोजक पर कानूनी करवाई की जाएगी। टीम में शामिल झारखण्ड ग्रामीण विकास विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष शंकर रवानी ने बताया कि आज दो दिनों में कुल 25 बाल मजदूरों को मुक्त कराया गया है, सभी बच्चे जामताड़ा, मधुपुर, देवघर, नारायणपुर, एवं टुंडी के है,सभी बाल मजदूरों को उपायुक्त महदोय के निर्देशानुसार पुनर्वास कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा आगे की करवाई जिला बाल संरक्षण इकाई धनबाद एवं बाल कल्याण समिति धनबाद द्वारा किया जाएगा। सभी बच्चों को स्वास्थ्य एवं कोविड जाँच कराकर चाइल्ड लाइन धनबाद को सोंपा गया।
टीम में श्रम अधीक्षक प्रवीण कुमार, निरीक्षक, बचपन बचाओ आंदोलन के राज्य समन्वयक श्याम मल्लिक, ब्रजेश मिश्र, झारखण्ड ग्रामीण विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष शंकर रवानी, बाल संरक्षण पदाधिकारी संस्थागत अनामिका सिंह, चाइल्ड लाइन के अलीशा बिश्वाश, शंकर नापित एवं अरुण दास इत्यदि शामिल थे।