Site icon Monday Morning News Network

आगामी चुनावों में भाजपा की जीत पक्की :- अंजय

बैठक के बाद वार्ता करते भाजपा कर्मी

बैठक के बाद वार्ता करते भाजपा कर्मी

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक

नियामतपुर फाड़ी क्षेत्र के अकवन बागान में शुक्रवार की संध्या भारतीय जनता अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक हुई. जहाँ मुख्य अतिथि के रूप में कुल्टी मंडल भाजयुमो अध्यक्ष अंजय पासवान, सचिव मनोज मिश्रा, अंजन मुखर्जी मौजूद थे.

भारत सरकार के जनहित योजनाओ को घर-घर पहुंचाए

बैठक के दौरान अंजय पासवान ने उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा जात-पात और धर्म-मजहब की राजनीती नहीं करती है, बल्कि यह कार्य विपक्षी राजनितिक दलों का है, वे जनता में भय बनाकर वोट बैंक की राजनीती करते है, लोगो को एक दुसरे से लड़वाते है. उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष पंचायत चुनाव होने जा रहे है और इससे पहले हमलोगों को बूथ स्तर से तैयारी करनी होगी. जिसके लिए प्रत्येक बूथ में जाकर लोगो को भारत सरकार के जनहित योजनाओ की जानकारी देनी और लाभुको तक इन योजनाओ का लाभ पहुँचाने का कार्य करना होगा. उन्होंने कहा कि आपसी मतभेद भुलाकर संगठन मजबूती पर भी विशेष ध्यान देना होगा, तभी आगामी चुनाओ में भाजपा की भारी मतों से जीत दिलाने में हमलोग सफल हो पाएंगे.

तृणमूल द्वारा भाजपा समर्थको को डराया-धमकाया जा रहा है

अंजय पासवान ने कहा कि राज्य की सत्ता दल तृणमूल कांग्रेस द्वारा हमारे लोगो के साथ मारपीट की जा रही है, भाजपा समर्थको को डराया-धमकाया जा रहा है, लेकिन हमें इससे विचलित नहीं होना है और इन संकटो का डट कर मुकाबला करना होगा. तभी बंगाल को तृणमूल जैसे आतंकित करने वाली दलों को बंगाल से उखाड़ फेंकेगे और एक स्वच्छ व सुंदर राज्य का निर्माण होगा. राज्य का विकास होगा तो यहाँ के लोगो का भी विकास हो पायेगा. इस दौरान जिला अध्यक्ष अकबर हुसैन, मंडल अध्यक्ष मो. मुख़्तार समेत कामरान खान, शेखावत खान, कलीम अंसारी, रहीम अंसारी, मो.महताब अंसारी, इरफ़ान हुसैन, महबूब अशरफ समेत सैकड़ो अल्पसंख्यक मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Last updated: अक्टूबर 19th, 2017 by News Desk