Site icon Monday Morning News Network

श्री माता वैष्णो देवी मंदिर का 12 वाँ वार्षिक महोत्सव

रानीगंज । रानीगंज के रामबगान माता वैष्णो देवी मंदिर का 12 वाँ वार्षिक महोत्सव इस वर्ष भी गुप्त नवरात्र के अवसर पर हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है। 9 दिन तक चलने वाले इस धार्मिक अनुष्ठान के प्रथम दिन प्रातः 151 महिलाओं ने कलश लेकर शहर की परिक्रमा कर वापस मंदिर पहुँची। बाजे-गाजे के साथ निकाले गए इस नगर परिक्रमा में मंदिर कमिटी के ज्योति सिंह, लंबू सिंह, अशोक अरोड़ा, रमेश यादव सहित मन्दिर कमिटी के सदस्य उपस्थित थे।

कमिटी के सदस्य लंबू सिंह ने बताया कि बीते 11 वर्षों से प्रत्येक वर्ष गुप्त नवरात्र के अवसर पर धार्मिक अनुष्ठान की जाती है। इसमें 9 दिन तक चंडी पाठ की जाएगी, बनारस के पंडितों द्वारा यह चंडी पाठ की जाएगी । 20 तारीख के संध्या लखनऊ से पधारने वाले भजन गायकों द्वारा भजन की प्रस्तुति की जाएगी, जबकि 21 तारीख को महा भंडारा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हजारों की संख्या में लोग प्रसाद ग्रहण करेंगे। आयोजन को सफल बनाने में मन्दिर कमिटी के सदस्यों सहित स्थानीय नागरिकों भूमिका है ।

Last updated: फ़रवरी 12th, 2021 by Raniganj correspondent