देखते ही देखते उजड़ गयी तीन सौ परिवारों की बस्तियां

कोलयरी विस्तार हेतु जमीन की आवश्यक्ता तथा अतिक्रमण मुक्त के लिए ईसीएल प्रबंधन द्वारा कोलकत्ता हाई कोर्ट में याचिका दायर किया था

सलानपुर- ईसीएल सलानपुर एरिया के बंजेमारी कोलयरी स्थित भुइया धोड़ा व् नोनिया धोड़ा पर आखिरकार मंगलवार को कोलकाता उच्च न्यायालय के आदेशानुसार जिला प्रशासन समेत ईसीएल प्रबंधन ने बुलडोजर चलाकर सैकड़ों घरों को ध्वस्त कर दिया. वही प्रशासनिक कार्यवाई के पूर्व ही औरत, बच्चे और बूढ़े पूरी रात घर के सामान से लेकर ईंट-टाली-बॉस अदि को बचाने की जद्दोजेहद में लगे रहे. हलाकि इस दौरान स्थानीय लोगों द्वारा स्वयं ही घर खाली करने की सुचना पाकर प्रसासन ने भी नरमी बरती. लेकिन किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी थी. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (पश्चिम) अनामित्रा दास, सहायक पुलिस आयुक्त (पश्चिम) अग्निस्वर चैधरी तथा सलानपुर थाना प्रभारी एसके चैधरी के नेतृत्व में लगभग 250 रेफ के जवान थाना में मुस्तेद थे. अग्निशमन की वाहन भी मौजूद थे. हलांकि पुलिस बल के जवान तथा अग्निशमन को घटना स्थल से लगभग 2 किमी की दुरी पर रखा गया था. ईसीएल सलानपुर एरिया अंतर्गत बंजेमारी कोलयरी एजेंट नीरज कुमार सिन्हा, साथ ही सलानपुर मुख्य सुरक्षा अधिकारी राजा पाल, एसएसआई मनोज लांगड़े, पवन कुमार, एस के ताजुद्दीन, विनीत कुमार,अमरेश सिंह, एएसआई फारूक खान, समेत 9 एसएसआई की अगुवाई में लगभग 50 से भी अधिक इसीएल सुरक्षा कर्मी उपस्थित थे. साथ ही सीआईएसएफ के एसआई (केम्प इंचार्ज) केशव शर्मा, एसआई राहुल तोमर की अगुवाई में सीआईएसएफ के लगभग 20 जवान मुस्तैद थे. वही धोड़ा निवासियों ने शांति पूर्ण रूप से अपने आवास व् निवास को खाली कर दिया था. साथ ही बे-घर हुये लोगों के चेहरे पर जनप्रतिनिधि से ले लेकर प्रशासन के प्रति मायूसी और आक्रोश साफ दिखाई दे रहा था. प्रशासन द्वारा बिना बल प्रयोग के ही लोग अपने-अपने घरों को खाली कर दिया. साथ ही नम आँखों से बिदाई ले कर मंजिल की तलाश में निकल गए. कुछ खुले आसमान के नीचे तो कुछ रिस्तेदारो के घर, कोई पड़ोस में किराए की मकान ढूंढ रहे थे. बासुदेवपुर जेमारी पंचायत अंतर्गत पड़ने वाली इस धोड़ा की 65 नंबर बूथ के अस्तित्व के साथ लगभग 1100 वोटर का भी आज अंत हो गया. पंचायत सदस्य रामावतार नोनिया का घर भी इस तबाही में नहीं बच सका. धोड़ा में छोटी सी दफ्तर से वे यहाँ लगातार जन सेवा करते थे. किंतु संकट की घडी में अपने जनता के लिए कुछ नहीं कर पाने के लिए वे खुद को कोष रहे थे. उन्होंने कहा कि आज का दृश्य बहुत ही भयानक है. यहाँ के लोग तिल-तिल कर जीने को बेबस है. ऐसे में किसी भी प्रकार का सहयोग नहीं मिलने से आहत हुआ हूँ. यहाँ की जनसँख्या का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहाँ पर सर्व शिक्षा अभियान के तहत 4 आंगन बाड़ी केंद्र संचालित हो रही थी. जिसमे भारी संख्या में छोटे-छोटे बच्चे शिक्षा ग्रहण करते थे. जो अब नष्ट हो चुके है.

बेघर हुए सैकड़ो लोगो के लिए तृणमूल विधायक द्वारा तैयार हो रहा आशियाना

बेघर हुये सेकड़ो परिवारों को अब राहत मिलती दिखाई दे रही है. हटाये जाने के बाद से ही पेड़ के नीचे जीवन व्यतीत कर रहे इन गरीब परिवार को निजी आशियाना के लिए बराबानी बिधायक बिधान उपाध्याय ने गरीब परिवारों को जमीन व निजी मकान के लिए युद्धस्तर पर कार्य शुरू कर दिया है. उक्त बातें तृणमूल के सलानपुर ब्लॉक अध्यक्ष मो. अरमान व युवा नेता भोला सिंह ने बताई. उन्होंने बताया कि तत्काल 40 परिवार के लिए जमीन चिन्हित कर लिया गया है. बाकी लोगो के लिए खाली व बेकार पड़ी जमीन की तलाश की जा रही है. जल्द ही उन्हें भी निजी जमीन देकर पुनर्वास कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि जब तक लोगों को निजी आवाश उपलब्ध नहीं हो जाती तब तक विधायक मद से उन्हें मुफ्त अनाज व राशन उपलब्ध कराई जा रही है. साथ ही एक टेंट अस्थाई रूप से निर्मित कराई गई है. दूसरी टेंट का निर्माण भी जल्द ही कराया जायेगा. पेय जल हेतु टैंकर के माध्यम से जलापूर्ति की जा रही है. इधर देन्दुवा बंजेमारी तृणमूल नेता शशि पांडेय व शेषनाथ गिरी ने बताया कि बंजेमारी तृणमूल पार्टी कार्यालय को अनाज व राशन से भर दिया गया है. साथ ही टिन, बॉस, टाली, व प्लास्टिक तिरपाल की समुचित व्यवस्था की गई है. जमीन आवंटित होने के बाद उन्हें बॉस टाली व टिन देकर मकान का निर्माण कराया जायेगा. बताते चले की हाई कोर्ट के आदेश के बाद प्रबंधन के चले बुलडोजर से लगभग सैकड़ों परिवार बेघर हो गए थे. जिसके बाद लोगांे ने जहां-तहां पेड़ के नीचे शरण ले लिया है. जिसमें अधिकांश लोग सलानपुर प्रीमियर प्लांट के समीप जब की 20 परिवार गरीबा भुइया के निर्माणधीन मकान में शरण लेकर जीवन व्यतीत करने को विवश है. इधर शशि पांडेय ने बताया कि खुले आसमान के नीचे रह रहे लोगों को चिन्हित कर तत्काल तिरपाल दी जा रही है. चूँकि भारी संख्या में लोग बेघर हुये है, पार्टी की तरफ से हर संभव सहयोग की जा रही है. पुनर्वास के लिए तृणमूल युद्धस्तर पर कार्य कर रही है, जल्द ही लोगों को अपना निजी आशियाना मिल जायेगा.

Last updated: सितम्बर 1st, 2017 by Pankaj Chandravancee
Pankaj Chandravancee
Chief Editor (Monday Morning)
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।