Site icon Monday Morning News Network

121 मीट्रिक टन चोरी का कोयला जब्त , हमेशा की तरह चोर भागने में सफल

इ सी एल सलानपुर एरिया अंतर्गत शनिवार एवं सोमवार को संयुक्त अभियान के तहत सीआईएसएफ कमाण्डेन्ट मिथिलेश कुमार एवं ईसीएल सुरक्षा प्रमुख तन्मय दास के नेतृत्वा मैं सीआईएसएफ मोहनपुर और क्षेत्रीय सुरक्षा कर्मियों के गुप्त सूचना के आधार पर एएमपीएल के समीप गौरंडी बेगुनिया कोलियरी के की एमपीएल प्राइवेट पेच मैं 121.74 मीट्रिक टन अवैध कोयला जब्त किया गया।

कोयला चोरों पर नकल कसने के लिये ये मुहिम छेडी गयी है और अभी तक इस माह मैं लगभग 145 मीट्रिक टन अवैध कोयला जब्त किया जा चुका है। हमेशा की तरह इस बार भी कोयला चोर भागने में सफल रहे।

ईसीएल सिक्योरिटी इंचार्ज ने कहा कि जब्त कोयला की सूचि बनाकर बेगुनिया कोलियरी कोल डिपो में जमा करा दिया गया है और पुलिस द्वारा अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Last updated: सितम्बर 9th, 2019 by kajal Mitra