Site icon Monday Morning News Network

सीआईएसएफ की छापेमारी में 120 टन कोयला जब्त लेकिन एक भी आरोपी नहीं पकड़ा गया

सोमवार , दिनांक 20,01.2010 को सीआईएसएफ मोहनपुर कैंप और सलानपुर क्षेत्रीय सुरक्षा कर्मी ने संयुक्त रूप से छापामारी कर बेगुणिया ओसीपी में 120 टन अवैध कोयला समेत 27 कोयला लदा साइकिल एवं 13 मोटरसाइकिल जब्त किया। जब्त किया कोयला ईसीएल के डिपो में जमा कर दिया गया। हमेशा की तरह इस बार भी किसी आरोपी को नहीं पकड़ा गया है ।

कोयला चोरी में इस्तेमाल मोटरबाइक के साथ सीआईएसएफ़ अधिकारी

कोयला चोरी में इस्तेमाल साइकिलों को लदवाते हुये सीआईएसएफ़ अधिकारी

खुली खदान के निकट रखा हुआ चोरी का कोयला

आसनसोल -रानीगंज के कोयलाञ्चल में कोयला चोरी एवं अवैध उत्खनन कोई छिपी हुई बात नहीं है । इस विषय पर प्रशासन थेथर हो गयी है । गाहे-बगाहे कुछ टन कोयले जब्त करके मीडिया में सुर्खियाँ बटोर कर इस चोरी को छिपाने की भरसक कोशिश होती रहती है । लेकिन आज तक किसी भी मामले में एक भी आरोपी की गिरफ्तारी की जानकारी मीडिया को नहीं दी गयी है और न ही मुख्य सरगना तक पहुँचने की कोशिश की गयी है ।

Last updated: जनवरी 20th, 2020 by kajal Mitra