Site icon Monday Morning News Network

दीदी के जन्मदिन पर जामग्राम में 120 परिवारों ने भाजपा छोड़ थामा तृणमूल का दामन

बाराबनी ब्लॉक अंतर्गत जामग्राम पंचायत स्थित तृणमूल पार्टी कार्यालय में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के जन्मदिन के उत्सव पर रविवार को लगभग 120 परिवार ने भाजपा का दामन छोड़ तृणमूल का दामन थाम लिया ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय, बाराबनी तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य असीत सिंह तथा जामग्राम पंचायत प्रधान ने संयुक्त रूप से केक काटकर मुख्यमंत्री एवं तृणमूल सुप्रीमों ममता बनर्जी का जन्म दिन धूम धाम से मनाया।

जिसके बाद विधायक विधान उपाध्याय तथा जिला परिषद् सदस्य ने भाजपा कर्मियों को तृणमूल पार्टी का झंडा थमाया, जिसमें भाजपा के बासुदेव हेम्ब्रम, संजय हासदा, मंगल हेब्रम, बापन बाउरी,लक्खन बाउरी, भगवान हाजरा, बिशु बाउरी, लोबोन बाउरी, भोमल गोराई, बाप्पा गोराई, बिल्ला हेम्ब्रम, उज्जल गोराई, दुलाल गोराई, नुपुर घोष, निमाई घोष, तूफान गोश, अमर घोष, गोपीनाथ कर्मकार, देवराज घोष, मिथुन मंडल, सनातन घोष समेत 120 परिवारों ने तृणमूल में योगदान दिया।

विधायक और ब्लॉक अध्यक्ष ने सभी को गर्मजोशी के साथ स्वागत करते हुए विधायक ने कहा जिस विश्वास के साथ आपलोगों ने तृणमूल का दामन थामा है उसे कभी भी टूटने नहीं दिया जायेगा, कुछ गलतिया हमलोगों से भी हुई थी जिसके कारण आप सभी लोगों ने लोकसभा चुनाव में भाजपा का साथ दिया था, में विधायक नहीं आपका पडोसी और घर का बेटा हूँ, जरूर त पड़ने और गलती पर मुझे दो गाली भी दे सकते है । किन्तु कुछ बाहरी लोग परिंदों की तरह मोसमी है, जो सिर्फ चुनाव के समय ही नज़र आते है ।

मौके पर पनुडिया पंचायत उप-प्रधान विश्वजीत सिंह, पवित्र मंडल, काजल घोष, उज्जल राणा, चैतन्न मंडल, हुका बाध्यकर, हराधन गोराई, विश्वनाथ घोष समेत भारी संख्या में तृणमूल कर्मी उपस्थित थे।

Last updated: जनवरी 5th, 2020 by Guljar Khan