Site icon Monday Morning News Network

वज्रपात (ठनका) गिरने से 12 वर्षीय मासूम की मौत, घर में मातम

सलानपुर थाना अंतर्गत बसुदेवपुर जेमारी ग्राम पंचायत अंतर्गत सिरिसबेड़िया गाँव निवासी सिराजुल शेख के 12 वर्षीय पुत्र शाहिल शेख का बुधवार ठनका (बिजली) गिरने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना से क्षेत्र में मातम का माहौल है।

मामले को लेकर परिजनों बताया कि बुधवार दोपहर में रज्जाकनगर मस्जिद के सामने मैदान में खेलने के लिए गया था। अचानक बारिश होने लगी और वह एक पेड़ के नीचे बारिश से वचने के लिए खड़ा हो गया। अचानक वज्रपात(बिजली) गिर जाने से बच्चे की मौके पर ही मृत्यु हो गई। इधर सूचना पाकर मौके पर पहुँची सालानपुर पुलिस शव को जब्त कर आसनसोल जिला अस्पताल अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया।


परिजनों पर टूटा दुःखों का पहाड़

बच्चे के पिता दिहाड़ी मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते है, लॉकडाउन के कारण लम्बे समय से घर में बैठे है, ओर मुस्लिम समुदाय का रमजान पर्व चल रहा है,ऐसे में इस घटना से पूरे परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

तृणमूल कॉंग्रेस ने बढ़ाया सहायता का हाथ

घटना की सूचना मिलते ही सलानपुर तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद अरमान समेत तृणमूल महासचिव भोला सिंह मौके पर पहुँचे। और परिजनों को हर संभव सहायता देने की बात कही। इस संदर्भ में मोहम्मद अरमान ने कहा कि घटना बहुत हृदयविदारक है, हम अपने विधायक विधान उपाध्याय और युवा नेता मुकुल उपाध्याय के निर्देशन पर यहाँ आए हैं, हम इस दुःख की घड़ी में बच्चे के परिवार के साथ खड़े हैं।

Last updated: मई 13th, 2020 by Guljar Khan