Site icon Monday Morning News Network

रानीगंज थाना के चार पुलिस अधिकारी समेत 12 पुलिस कर्मी कोरोना पाॅजिटिव, लॉकडाउन में सख्ती बढ़ाई गयी

रानीगंज कोरोना वायरस का संक्रमण रानीगंज को चारों तरफ से घेरता चला जा रहा है। यही वजह है कि वार्ड नंबर 88 एवं 89 को लॉकडाउन की गई थी लेकिन अब प्रशासन ने निर्णय लेते हुए पूरे शहर को ही लॉकडाउन कर दिया है ।

प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक कोरोना वायरस के संक्रमण से अब पुलिस अधिकारियों से लेकर हाईप्रोफाइल फैमिली भी चपेट में आ चुकी है। अब तक रानीगंज थाना के अंतर्गत कार्यरत चार पुलिस अधिकारी समेत 12 पुलिस कर्मियों को कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है। इनका इलाज दुर्गापुर के सनाका कोविड-19 अस्पताल में चल रहा है।

रानीगंज थाना के पुलिस अधिकारियों के कोरोना संक्रमित होने एवं हाई प्रोफाइल बुद्धिजीवियों आम लोगों में की घटना से पूरे शहर में दहशत फैल गया। पूरे शहर में प्रशासन की तरफ से जहाँ नाकाबंदी कर दी गई है पूरा शहर मानव श्मशान में तब्दील हो गया है चारों ओर  सन्नाटा ही सन्नाटा दिख रहा है। आज पुलिस प्रशासन ने अन्य रानीगंज के क्षेत्रों में राम बागान इलाके को भी बंद करने के नोटिस जारी कर दी है।

आसनसोल नगर निगम के मेयर इन काउंसिल हेल्थ विभाग के दीपेंदु भगत ने बताया कि कोरोना महामारी पर विजय पाने के लिए सबसे पहला उपाय  लॉकडाउन है । लोग यदि प्रशासन का साथ दें और लॉकडाउन का पालन करें तो हम समझते हैं कि इस महामारी से हम लोग निकल सकेंगे । उन्होंने कहा कि सुखद समाचार यह है कि जो भी कोरोना वायरस से बीमार हो रहे हैं वे  स्वस्थ होकर आ रहे हैं अब तक 20 संक्रमित व्यक्ति  स्वस्थ होकर घर को लौटे हैं।

Last updated: जुलाई 19th, 2020 by Raniganj correspondent