Site icon Monday Morning News Network

रानीगंज के 24 में से 12 कोरोना संक्रमित हुये स्वस्थ , घर लौटे, लोगों ने ली राहत की सांस लेकिन अब भी डर बरकरार

रानीगंज कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 24 हो गई थी लेकिन खुशी की बात यह भी है कि इनमें से 12 मरीज के रिपोर्ट नेगेटिव हुए एवं वे अपने घर लौट आए ।

रानीगंज अंचल में लगातार बढ़ते मरीजों की संख्या को देखकर जहाँ रानीगंज वासी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे थे ,वहीं दूसरी ओर प्रशासन भी इसको लेकर काफी चिंतित थे। प्रशासन द्वारा लगातार यह कही जा रही है कि फिलहाल भय का विषय नहीं है ।  लोग सजग होकर मास्क का प्रयोग करें , सैनिटाइज का प्रयोग करें , सोशल डिस्टेंस बनाए रखें एवं लगातार हाथ धोते रहें।

शहर में इतनी तेजी से बढ़ते हुए कोरोना संक्रमितों को देखते हुए आसनसोल नगर निगम द्वारा पूरे ऐतिहात बरतते हुए कोरोना प्रभावित लोगों के घरों में सैनिटाइजेशन करवाए जा रहे है।

सोमवार को भी आसनसोल नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य स्वास्थ्य दिबेन्दू भगत के नेतृत्व में रानीगंज लायंस आई अस्पताल के मार्ग में रहने वाले कोरोना संक्रमित नेत्र चिकितिस्क के 30 वर्षीय पुत्र के घर, रानीगंज एनएसबी रोड अमृत कुंज के समीप रहने वाले 60 वर्षीय एक उद्योगपति के घर ,शीतल दास पाँच नंबर कॉलोनी के रहने वाले 27 वर्षीय बीएसएफ के जवान के घर, रानीसर  स्थित एक 35 वर्षीय अधिवक्ता के घर , राजा बांध किसान सॉप फैक्ट्री के समीप रहने वाले एक 57 वर्षीय महिला के घर को सैनिटाइजेशन  की गई । यह सभी कोरोना पॉजिटिव थे ।

प्रखण्ड स्वास्थ्य अधिकारी दीपक शर्मा ने कहा कि 12  कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर को लौट आए हैं लेकिन अभी भी हम लोगों को सत्तर्क रहने है जागरूक रहने हैं।

Last updated: जुलाई 14th, 2020 by Raniganj correspondent