Site icon Monday Morning News Network

कल्याणेश्वरी पुलिसकर्मियों ने किये रक्तदान, 61 यूनिट रक्त संग्रह हुआ

कल्याणेश्वरी में रक्तदान करते पुलिसकर्मी

कल्याणेश्वरी रक्तदान शिविर में रक्तदान करते पुलिसकर्मी

कल्यानेश्वरी फाड़ी प्रांगण में हुआ रक्तदान शिविर

कल्यानेश्वरी: कल्यानेश्वरी पुलिस के तत्वावधान तथा मुक्ताचंडी आनंद मेला समिति के साझा प्रयास से कल्यानेश्वरी फाड़ी प्रांगण में रविवार को एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आयोजन में विभिन्न क्षेत्र के रक्तदाता समेत पुलिस द्वारा 61 यूनिट रक्तसंग्रह किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस के (एडीसीपी) वेस्ट अनामित्रा दास, तथा सलानपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी तपन सरकार समेत सलानपुर थाना प्रभारी एस के चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

विशिष्ट अतिथि ए सी पी (ट्रैफिक) अजय शंकर चटर्जी ने किया पहला रक्तदान

ए सी पी (ट्रैफिक) अजय शंकर चटर्जी को सम्मानित करते हुए एस ० आई० गौतम तालुकदार

विशिष्ट अतिथि ए सी पी (ट्रैफिक) अजय शंकर चटर्जी द्वारा प्रथम यूनिट रक्तदान देकर कार्यक्रम का सुभारम्भ किया गया। जिसके बाद कल्यानेश्वरी ओ पी प्रभारी तापोश कुमार मंडल, ए एस आई विप्लप दाना, ए एस आई बिस्वजीत बारीक, पुलिस कांस्टेबल शिशिर घोष, एस के मंडल, समेत सी पी भी एफ राजा दत्ता, बाबन बाउरी समेत दर्जनों पुलिस कर्मी ने संयुक्त रूप से रक्तदान किया।

रक्तदान का नहीं है कोई विकल्प : ए०डी०सी०पी० अनामित्रा दास

रक्तदान शिविर में अपना वक्तव्य देते हुए ए०डी०सी०पी० अनामित्रा दास

इस अवसर पर ए०डी०सी०पी० अनामित्रा दास ने कहा रक्त प्राप्त करने का एक ही विकल्प है रक्तदान, और इससे बड़ा कोई दान नही हो सकता. उन्होंने कहा कि सड़क पर हादसे होने के बाद पुलिस उन्हें अस्पताल पहुचती है जहाँ घायलों को बचाने के लिए रक्त की आवश्यकता होती है। ऐसे में ब्लड बैंक से आसनसोल दुर्गापुर पुलिस के बीच समन्वय स्थापित कर रक्तदान शिविर से समय-समय पर रक्तसंग्रह किया जाता है। जिससे अधिक से अधिक लोगो का जीवन बचाया जा सके। उन्होंने  कल्यानेश्वरी ओ पी प्रभारी की  सराहना करते हुए कहा कि उनके सक्रिय योगदान  एव  प्रयास से आसनसोल जिला अस्पताल में 61 यूनिट रक्तसंग्रह हुआ।

प्रतिवर्ष 14 हजार यूनिट रक्त की आवश्यकता होती है आसनसोल को

आसनसोल जिला अस्पताल ब्लड बैंक अधिकारी डॉ संजीत चटर्जी ने कहा कि ब्लड बैंक को प्रतिवर्ष 14 हजार यूनिट रक्त की आवश्यकता होती है। जिसमे विभिन्न आयोजन के माध्यम से प्रतिवर्ष 8 हजार यूनिट रक्तसंग्रह किया जाता है। बाकी कमियों को भी पूरा करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। आयोजन को सफल बनाने में तपन मेहता , गोरांगो तिवारी, बूढा खान, तापस उकील, समेत दर्जनों लोगों की सराहनिय भूमिका रही।

फोटो: कौशिक मुखर्जी
Last updated: नवम्बर 12th, 2017 by Guljar Khan