Site icon Monday Morning News Network

साइबर ठगों की निशानदेही पुनः 12 एटीएम कार्ड बरामद, दो अन्य नटवरलाल की खोज में जुटी पुलिस

सालानपुर/कल्यानेश्वरी। साइबर अपराध के दो नटवरलाल को बीते रविवार को कल्यानेश्वरी पुलिस ने 21 एटीएम कार्ड, 8 मोबाइल फोन समेत नकद 52 हजार के साथ कल्यानेश्वरी चेक नाका से गिरफ्तार किया था।

गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल भी जप्त किया था। सोमवार को आसनसोल न्यायालय से सात दिन की रिमांड मिलने के बाद गिरफ्तार अजित कुमार (29), आसिफ अंसारी(28) ने पुलिस के समक्ष कई राज खोला है,

आरोपियों के निशानदेही पर पुलिस ने कल्यानेश्वरी स्थित एक निजी होटल में छापामारी कर रूम से पुनः 12 एटीएम कार्ड, आरसी बुक, आधार कार्ड और वोटरकार्ड बरामद किया है, वही पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार

अजित कुमार , आसिफ अंसारी के गिरफ्तारी के समय होटल के कमरे में दो और साईबर ठग मौजूद थे, जिन्हें घटना की जानकारी मिलते ही अपने कार से फरार हो गया,

इधर पुलिस ने फरार दोनों नटवरलाल और कार की सीसीटीवी फुटेज बरामद कर लिया है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ताबड़तोड़ छापामारी कर रही है।

संभव है कि पुलिस पूरे गिरोह का जल्द ही भंडाफोड़ कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी।
वही पुलिस ने मामलें को गंभीरता से लेते हुए जप्त 8 मोबाइल फोन का सीडीआर खंगालने में जुट गई है, इतना ही नही पुलिस ने जप्त सभी एटीएम कार्ड से संबंधित बैंकों को नोटिस जारी करते हुए खातों की जानकारी, उपलब्ध राशि एवं खाताधारकों का विवरण का भी मांग किया है।

बतातें चलें कि मैथन डैम के निकट स्थित कल्यानेश्वरी पुलिस चेक नाका पर कल्यानेश्वरी फाड़ी प्रभारी उज्जल साहा एवं एएसआई कार्तिक बकाड़ी बीते रविवार को दल बल के साथ चेकिंग अभियान चला रहे थे।

तभी पुलिस ने मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को देखा दोनों हाव भाव से असहज थे, पुलिस को संदेह होते ही दोनों पकड़कर गहनता से तलाशी ली गई, जिसके पास से भारी संख्या में एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन समेत नकद 52 हजार बरामद किया गया था।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान अजित कुमार (29), आसिफ अंसारी(28) दोनों झरिया थाना क्षेत्र धनबाद जिला झारखंड का निवासी के रूप में पहचान किया गया था।

Last updated: जुलाई 19th, 2023 by Guljar Khan