Site icon Monday Morning News Network

फिर जब्त किए 118 टन अवैध कोयला लेकिन हमेशा की तरह कोयला चोर पकड़ नहीं पाये

ईसीएल सालानपुर एरिया अंतर्गत एवं बाराबनी थाना के बेगुनिया कोलियरी के समीप से बाराबनी पुलिस, मोहनपुर सीआईएसएफ इंचार्ज प्रदीप बलहारा एवं ईसीएल सालानपुर सुरक्षा इंचार्ज दिलीप प्रसाद की अगुवाई में दबिश देकर गुरुवार को 118 टन अवैध कोयला जब्त किया गया । इस दौरान क्षेत्र के कोयला तस्कर भागने में सफल रहे ।

जब्त किया गया अवैध कोयला को बेगुनिया कोलियरी डिपो में जमा करा दिया गया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार अवध तस्करों द्वारा बेगुनिया कोलियरी से कोयला चोरी कर सुनसान जगह पर एकत्रित कर विभिन्न जगहों पर खपाया जाता है ।

मोहनपुर सीआईएसएफ इंचार्ज प्रदीप बलहारा एवं ईसीएल सालानपुर सुरक्षा इंचार्ज दिलीप प्रसाद को मामले की गुप्त सूचना मिलते ही बाराबनी थाना की सहयोग से टीम बनाकर दबिश दिया गया । सूत्रों की माने तो इन क्षेत्रों में आये दिन अवैध कोयला एकत्रित कर जगह-जगह खपाया जाता है, जिस पर नकेल कसने के लिए ईसीएल ने टास्क फ़ोर्स का गठन किया है, टास्क फ़ोर्स गठन के बाद से ही क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापेमारी कर हजारों टन अवैध कोयला,साईकिल,ट्रैक्टर, मोटरसाईकिल जब्त किया जा चुका है ।

किन्तु आश्चर्य की बात यह है कि टीम और प्रहरियों द्वारा एक भी कोयला चोर को आज तक नहीं पकड़ा गया, जो इन सुरक्षा कर्मियों की निष्ठा पर सवाल खड़ा करती है ।

Last updated: फ़रवरी 13th, 2020 by Guljar Khan