Site icon Monday Morning News Network

पश्चिम बंगाल में माइनिंग का एकमात्र कॉलेज में 114 वां वार्षिक रीयूनियन हुआ

रानीगज इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड माइनिंग कॉलेज के 114 वें वार्षिक रीयूनियन समारोह का आयोजन छात्र संसद द्वारा रानीगंज कमनीय दासगुप्ता ऑडिटोरियम गिरजा पड़ा में शुक्रवार को आयोजित हुआ ।

पश्चिम बंगाल में माइनिंग का एकमात्र कॉलेज है यह

मुख्य अतिथि आसनसोल दक्षिण के विधायक सह ए डी डी ए के चेयरमैन तापस बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल का एकमात्र पार्ट टाइम माइनिंग डिप्लोमा कॉलेज रानीगंज की गिरजा पाड़ा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड माइनिंग का है एवं यह काफी पुराना है । ईसीएल के कई अधिकारियों ने यहाँ माइनिंग डिप्लोमा की डिग्री लेकर ऊंचे पद पर आसीन हुए हैं। इस कॉलेज का नाम पूरे पश्चिम बंगाल स्तर पर सुप्रसिद्ध है । विशिष्ट अतिथि डायरेक्टर पर्सनल के एस पात्रो ने कहा कि ईसीएल के अधिकारी माइनिंग डिप्लोमा एवं टेक्नोलॉजी ट्रेनिंग कॉलेज में लेकर प्रमोशन पाते हैं। यहाँ के छात्र संसद के सदस्य प्रत्येक वर्ष भव्य सांस्कृतिक वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन करते हैं जिसमें कॉलेज के सभी अवकाशप्राप्त छात्रों को यहाँ बुलाया जाता है एवं सम्मानित किया जाता है । विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित पश्चिम बर्दवान के जिला सभापति विश्वनाथ बावरी ने कहा कि मैं भी इस कॉलेज से शिक्षा ग्रहण कर चुका हूँ ।

छात्र संसद ने औडिटोरियम मरम्मत के लिए मांगी मदद

माइनिंग कॉलेज के छात्र संसद के महासचिव पवित्र गोप ने कहा कि प्रत्येक वार्षिक कार्यक्रम में छात्र संसद के सभी सदस्य मिलजुलकर समारोह का खर्च उठाते हैं । माइनिंग कॉलेज द्वारा संचालित कमनीय दास गुप्ता ऑडिटोरियम की स्थिति जर्जर हो रही है ,उसकी मरम्मत की आवश्यकता है एवं सुंदरीकरण की भी जरूरत है। इसके लिए ई सी एल से हमें कोई मदद नहीं मिलती हैं । उन्होंने आसनसोल के दक्षिण विधायक तापस बनर्जी से गुहार लगाई कि इस कॉलेज में ऑडिटोरियम सुंदरीकरण के लिए सरकारी मदद मिले तो हम कॉलेज के सभी छात्र को काफी खुशी होगी । इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें सारेगामापा के सुप्रसिद्ध कलाकार सुजय भौमिक एवं मधुरिमा बसु ने गीत संगीत की प्रस्तुति करके लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। मुंबई से आए कलाकार डुएट वॉइस सिंहर कुमार संजय , कोलकाता के क्लासिकल कलाकार श्री राधा बंदोपाध्याय , कोलकाता के कलाकार सूमी ने क्लासिकल गीत प्रस्तुत की लोगों को।

Last updated: मार्च 10th, 2018 by Raniganj correspondent