Site icon Monday Morning News Network

11 हजार हाईंटेंशन तार टूटकर ग्रामीणों के घर पर गिरा,अफरा-तफरी

लोयाबाद 08 नंबर में 11 हजार हाईंटेंशन लाइन का तार टूटकर ग्रामीणों के घर पर गिर गया। तार टूटते ही अफरा-तफरी मच गई। लोग बाल बाल बच गए। किसी को हताहत नहीं हुआ। हादसा दिन के तीन बजे हुआ। इंसुलेटर पंचर के वजह से यह घटना घटी है। करीब दर्जन भर घरों पर टूटा हुआ तार बिखरा हुआ है। गाँव वालों की भीड़ विभाग को कोस रहे हैं। बताया जाता है कि ठनका व बादल फटने से 11 हजार लाइन का इंसुलेटर पंचर हुआ है। करीब 200 फिट तक कि तार दोनों तरफ के छोर से कम्प्लीट टूटकर घरों के छपरो पर लटकने लगा है। हादसे के बाद झारखंड विद्युत आपूर्ति विभाग के लोग पहुँचकर मरम्मति कार्य में जूट गए है। विभाग की माने तो इस लाइन का स्वीच ऑटोमेटिक है।किसी भी हादसे के वक्त स्वीच ऑटोमेटिक कट ऑफ हो जाती है। लेकिन कभी कभी दावे से हटकर घटनाएं भी हुई है।

कैंडल गार्ड लगाने की मांग:-सलीम

ग्रामीणों की तरफ से समाज सेवी रूबी डेकोरेशन के मालिक सलीम ने कहा कि यह लाइन व तार काफी पुरानी है।करीब 60 वर्षों से इसी हालत में चल रहा है। तार के नीचे आबादी है।हमेशा खतरा बना रहता है। विभाग अब इसमें जल्द से कैंडल गार्ड लगाए। अन्यथा विरोध किया जाएगा। अगर ग्रामीण में एक साथ भी कुछ हुआ तो, बिजली अधिकारी पर हत्या का मुकदमा दर्ज करेंगे। ज्ञात हो कि तार टूटने से कतरास क्षेत्र का लाइन बन्द हो गया है।

Last updated: जून 21st, 2021 by Pappu Ahmad