Site icon Monday Morning News Network

रानीगंज की विभूतियों को ‘प्रेस क्लब ऑफ़ आसनसोल मेगासिटी’ ने किया सम्मानित

तृणमूल के वरिष्ठ नेता कंचन तिवारी को सम्मानित करते हुए प्रेस क्लब ऑफ़ आसनसोल मेगासिटी के संस्थापक सह महासचिव  संजय सिन्हा , पत्रकार विमल देव गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार डॉ डी ० पी ० बर्नवाल

तृणमूल के वरिष्ठ नेता कंचन तिवारी को सम्मानित करते हुए प्रेस क्लब ऑफ़ आसनसोल मेगासिटी के संस्थापक सह महासचिव  संजय सिन्हा , पत्रकार विमल देव गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार डॉ डी ० पी ० बर्नवाल

प्राइड ऑफ़ रानीगंज एक्सीलेंस अवार्ड-2017 में सामानित हुए लोग

रानीगंज:प्रेस क्लब ऑफ़ आसनसोल मेगासिटी की ओर से आयोजित समारोह में शनिवार(11 नवम्बर) को कई विभूतियां ‘प्राइड ऑफ़ रानीगंज एक्सीलेंस अवार्ड्स-2017 से विभूषित हुईं. इस सम्मान से विभूषित होने वालों में स्थानीय पत्रकार, समाजसेवी,उद्योगपति, साहित्यकार , हर वर्ग के लोग थे. यह सम्मान पाकर सभी उत्साह और गौरव की अनुभूति कर रहे थे.

‘समाज के लोगों को पत्रकारों के प्रति एक ‘सॉफ्ट कॉर्नर’ रखने की भी ज़रूरत है : संजय सिन्हा

प्रेस क्लब ऑफ़ आसनसोल मेगासिटी के संस्थापक सह महासचिव  संजय सिन्हा ने स्वागत भाषण में सभी के प्रति आभार प्रगट करते हुए कहा कि ‘मीडिया को चतुर्थ गणराज्य की संज्ञा दी गई है, मगर आज की तारीख में मीडिया प्रथम गणराज्य का रोले अदा कर रहा है यही वजह है कि गलत करने वालों में हर प् पल डर की भावना रहती है.’संजय सिन्हा ने अपने उद्गार में आगे कहा कि,’समाज के लोगों को पत्रकारों के प्रति एक ‘सॉफ्ट कॉर्नर’ रखने की भी ज़रूरत है, क्योंकि पत्रकार जान जोखिम में डालकर ख़बरें घर-घर तक पहुंचाने का  काम करते हैं.उन्होंने  रानीगंज का उल्लेख करते हुए कहा कि,’यह शहर छोटा ज़रूर है, मगर यहाँ के ज़र्रे-ज़र्रे में प्रतिभाएं और विभूतियां हैं. कला,साहित्य,पत्रकारिता तथा उद्योग के क्षेत्र में रानीगंज का काफी योगदान है.

समाज में मीडिया की भूमिका सराहनीय : रुनु दत्ता

रानीगंज के विधायक रुनु दत्त ने अपने वक्तव्य में कहा कि,’समाज में मीडिया की भूमिका सराहनीय है .मीडिया से जुड़े लोग पूर्ण समर्पण के साथ कार्य कर रहे हैं. ‘आसनसोल नगर निगम के मेयर परिषद् सदस्य दिव्येंदु भगत ने इस पुनीत कार्य के लिए प्रेस क्लब को धन्यवाद् कहा और मीडिया के महत्व पर विस्तार से चर्चा की. टीएमसी के वरिष्ठ नेता कांचन तिवारी ने अपने लम्बे वक्तव्य में रानीगंज के इतिहास पर प्रकाश डाला और मीडिया के कार्यों की प्रशंसा  की.  उन्होंने कहा कि मीडिया को निष्पक्ष रूप से अपना काम करना चाहिए. वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर डीपी बरनवाल ने अपना अनुभव शेयर किया और नए पत्रकारों के लिए कई तरह के टिप्स भी दिए.  इसके अलावा पारो शैवलिनी , विपिन कुमार , विनोद जायसवाल, विमल सिंहानियां, विमलदेव गुप्ता आदि ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए.

रानीगंज की कई विभूतियों को सम्मानित किया गया

वरिष्ठ पत्रकार डॉ डी० पी० बर्नवाल को सम्मानित करते हुए प्रेस क्लब ऑफ़ आसनसोल मेगासिटी के संस्थापक सह महासचिव  संजय सिन्हा , दलजीत सिंह एवं विमल देव गुप्ता

सम्मान पाने वालों में शामिल हैं-एमएमआईसी दिव्येंदु भगत,संगीता सारडा,राजेंद्र खेतान,ओम बाजोरिया,,राम अवतार बाजोरिया,विनोद कालोटिया,विधायक रुनु दत्त,कन्हैया सिंह,राकेश भालोटिया,अरविन्द सिंहानियां,कन्हैया केसरी,विकास लोहार,अनुराधा माल्या,डॉक्टर डीपी बरनवाल,पत्रकार जीतेन्द्र त्रिवेदी,विमल देव गुप्ता,राम गोपाल खेतान,विमल सिंहानियां ,नीलू रॉय चौधरी ,गोपाल नंदा आदी. सभी यह सम्मान पाकर अभिभूत थे.

प्रेस क्लब,रानीगंज यूनिट की आधिकारिक तौर पर घोषणा की गई

इस मौके पर प्रेस क्लब,रानीगंज यूनिट की आधिकारिक तौर पर घोषणा की गई और मोहम्मद कलाम खान,राकेश मोदी और सोनू चौधरी को क्रमशः अध्यक्ष,सह अध्यक्ष और सचिव का पद प्रदान किया गया.कार्यक्रम को सफल बनाने में रामसूरत राजभर,उमेश राजभर,मोहम्मद अकबर,दीपू बर्नवाल  आदि की भी भूमिका उल्लेखनीय रही.

Last updated: नवम्बर 11th, 2017 by Pankaj Chandravancee