रांनीगंज। सीआईएसएफ के समादेष्टा मिथिलेश कुमार और महाप्रबंधक कुनुस्तोरिया एस कुंडू के दिशा निर्देश पर कुनुस्तोरिया एरिया के कांटागोडिया ,नार्थ सियारसोल इलाके में सीआईएसएफ और एरिया सिक्यूरिटी और जामुड़िया पुलिस की संयुक्त अभियान चलाकर 11 अवैध कुंआ खदानों की भराई कराई गई।
इस संबंध में सीआईएसएफ कुनुस्तोरिया कैंप के प्रभारी दीपक बहमनी एरिया सिक्युरिटी प्रभारी धनंजय राय ने बताया कि कांटागोडिया इलाके में बड़े पैमाने पर अवैध कुंआ खदाने चलने की जानकारी मिलने के बाद सीआईएसएफ और एरिया सिक्यूरिटी और जामुड़िया के साथ लेकर यह अभियान चलाई गई ।
इस दौरान एक दर्जन अवैध कुंआ खदानों की भराई कराई गई। इस अभियान को सफल बनाने में दो जेसीबी मशीन का उपयोग किया गया। इधर सीआईएसएफ और सिक्यूरिटी तथा पुलिस के इस अभियान से अवैध कुंआ संचालकों में खलबली मची हुई है।