Site icon Monday Morning News Network

दुर्गापुर में एक ही परिवार के 11 लोग हुये कोरोना पॉज़िटिव , इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया

दुर्गापुर में कोरोनावायरस के संक्रमण के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। दुर्गापुर के सेपको टाउनशिप के एक इलाके को जिला प्रशासन के निर्देश पर कंटेनमेंट जोन में  बनाने का निर्देश जारी किया गया है ।

निर्देश का पालन करते हुये उक्त इलाके को प्रशासन ने बांस से घेरकर पूरी तरह सील कर दिया गया है। इस इलाके में संक्रमण का खतरा बेहद ज्यादा है। बीते 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव के 14 केस सामने आने से प्रशासन की नींद उड़ गई है।

पहले एक व्यक्ति की रिपोर्ट आई पॉज़िटिव फिर उसके संपर्क में आने वाले सभी व्यक्ति की रिपोर्ट पॉज़िटिव पाई गयी

बताया जाता है कि रविवार को दुर्गापुर इस्पात नगरी के बी जोन स्थित बंकिम चंद्र एवेन्यू की एक व्यक्ति की कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आई थी। उनके परिवार के अन्य सदस्य व रिश्तेदार सेपको टाउनशिप में रहते हैं। उक्त व्यक्ति के संपर्क में आए 10 सदस्यों को भी प्रशासन में स्वाब की जाँच करवाई थी। मंगलवार को सभी सदस्यों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिलने से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल हो गया। प्रशासन ने इलाके को पूरी तरह सील कर दिया है। जिला प्रशासन ने इलाके को कंटेनमेंट जोन में घोषणा कर दी है।

इनके अलावा दुर्गापुर महकमा अस्पताल की एक नर्स , स्त्री रोग विभाग में भर्ती दो महिला का भी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मिला है। उनमें से महिला  अंडाल की निवासी बताई जा रही है । दूसरी महिला दुर्गापुर महकमा अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में इलाजरत है।

एक ही परिवार के 11 लोग कोरोना पॉजिटिव मरीज की खबरें मिलने से जिला प्रशासन के निर्देश पर इलाके को कंटेनमेंट जोन की घोषणा कर दी गई है। प्रशासन की ओर से दुर्गापुर वासियों को बार-बार जागरुक करने की अपील करने के बाद भी कई लोग निर्देशों की अवहेलना कर रहे हैं ।


(संवाददाता : रमेश कुमार गुप्ता, बुदबुद)

Last updated: जुलाई 15th, 2020 by Durgapur Correspondent