Site icon Monday Morning News Network

श्री महावीर ब्यायाम समिति के होनेवाली चुनाव में 38 उम्मीदवार चुनावी मैदान में

श्री महावीर ब्यायाम समिति की कार्यकारिणी समिति के 11 अप्रैल को होनेवाली चुनाव में 38 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।17 सीटों के लिए चुनाव होने है। एक दल उन्नति संघ तो दूसरी दल बीएसएस एवं 4 उम्मीदवार निर्दलीय हैं। महावीर समिति के इस चुनाव में सदस्यों का उत्साह देखने योग्य है।

सबसे आश्चर्य वाली बात इसमें यह है कि पिछले दिनों कार्यकर्ताओं की कमी देखी जाती थी,लेकिन आज कार्यकर्ताओं का लंबा लाइन लग गया है। इस चुनाव का दिलचस्प बात तो यह है कि पिछले कार्यकारिणी समिति की ओर से कोई भी अपनी दल नहीं उतरे थे। चुनाव में कुल 17 सीटों के लिए 679 वोटर है।

चुनाव अधिकारी सुशील गनेरीवाला ने बताया कि इस चुनाव के लिए 71 सदस्यों ने नामांकन किया था। जिसमें एक सदस्य का नामांकन खारिज हो गया था। कुल 70 थे, लेकिन नामांकन वापस लेने के अंतिम दिन तक 32 सदस्य चुनावी मैदान से हट गए और अपना नामांकन वापस कर लिया। दोनों ही दल की ओर से प्रचार-प्रसार तेजी से किया जा रहा हैं।

उन्नति संघ के वरिष्ठ सदस्य अमित खेरिया ने कहा कि खेल-कूद को प्रधानता हम लोग देंगे, खेल-कूद में रुचि रखने वाले समाज के युवा वर्ग को मैदान में लाने का अर्थात खेल-कूद के प्रति जागरूक करेंगे। इसके लिए जो भी सहयोग होगा हम करेंगे। क्योंकि यह खेल-कूद की संस्था है। दूसरी ओर निर्दलीय प्रार्थी रवि शर्मा ने कहा कि इस संस्था के साथ मेरा रिश्ता जन्मों से है। इसके विकास के लिए खेल-कूद एवं सामाजिक कल्याण के लिए हम अग्रसर रहेंगे।

इतना ही नहीं इस संस्था के साथ जो भी युवा वर्ग समाज का जुड़ना चाहेंगे,उसे हर संभव मदद करेंगे। बीएसएस दल के टिंकू बजाज ने कहा कि इस संस्था को वर्तमान समय के अनुकूल आगे बढ़ाते हुए खेल-कूद के प्रति जागरूकता लाना अत्याधुनिक प्रक्रिया के माध्यम से खिलाड़ियों को तैयार करना यह मेरी प्रधानता में शामिल है।

Last updated: अप्रैल 8th, 2019 by Raniganj correspondent