Site icon Monday Morning News Network

चिरेका में 10 वीं ऑल इंडिया रेलवे तीरंदाजी चैम्पियनशिप 2019-20 का शुभारंभ

चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चि.रे.का) के इंडोर स्टेडियम के समीप नए तीरंदाजी रेंज परिसर में गुरुवार  7 नवम्बर 2019 को 10वां ऑल इंडिया रेलवे तीरंदाजी (महिला और पुरुष) चैम्पियनशिप 2019-20 का उद्धघाटन मुख्य अतिथि, प्रवीण कुमार मिश्रा , महाप्रबंधक, चिरेका के द्वारा  किया गया ।

7  से 9 नवम्बर 2019 तक चलने वाले इस तीरंदाजी प्रतियोगिता में देश के चोटी के महिला -पुरुष तीरंदाज हिस्सा ले रहे है। चिरेका स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस तीन दिवसीय तीरंदाजी प्रतियोगिता समागम में चिरेका सहित देश भर के 11 रेलवे जोन पूर्व रेलवे, पूर्व मध्य रेलवे, दक्षिण पूर्व रेलवे ,उत्तर रेलवे, मध्य पश्चिम रेलवे, एन एफ आर, डी एम डब्लू , एस ई सी आर , एस सी आर , आर पी एफ एस ए और चिरेका के तक़रीबन 47 राष्टीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर के महिला और पुरुष खिलाडी हिस्सा ले रहे है ।

इस अवसर पर सम्मानित अतिथि के रूप में , सुनीता मिश्रा, अध्यक्षा, महिला कल्याण संगठन मौजूद थी.श्रीराम प्रकाश, अध्यक्ष, चिरेका खेल-कूद संगठन एवं पी.सी.ई.ई. सहित अन्य वरीय अधिकारी, खेल प्रेमी और बड़ी संख्या में प्रतिभागी भी इस प्रतियोगिता के अवसर पर मौजूद थे।

श्री प्रवीण कुमार मिश्रा , महाप्रबंधक, चिरेका ने प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनायें देते हुए अपने वक्तव्य में कहा कि मैं शुक्रगुजार हूँ, रेलवे खेल उतथान समिति (आर.एस,पी.बी.) का जिन्होंने चिरेका खेल संगठन पर भरोसा जताते हुए ऐसे बड़े आयोजन का अवसर प्रदान किया।

इससे पूर्व प्रवीण कुमार मिश्रा , महाप्रबंधक एवं सुनीता मिश्रा ने अर्जुन एवं पदमश्री विजेता तीरंदाज खिलाड़ियों के साथ नव निर्मित तीरंदाजी अकादमी मैदान का संयुक्त रूप से उद्धघाटन किया।

राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर के ये तीरंदाज ले कर रहे सिरकत: एल. बॉयम्बिला देवी,अर्जुन पुरस्कार विजेता एवं वर्तमान वर्ष के पदमश्री अवार्ड विजेता ,श्री मंगल सिंह चॅम्पिअ, अर्जुन पुरस्कार विजेता (2009), राहुल बनर्जी, अर्जुन पुरस्कार विजेता (2011), मिस लक्ष्मी रानी मांझी, 2016 के ओलिंपिक में इंडिया का प्रतिनिधित्व किया।

इसके अलावे चिरेका के स्टार प्लेयर, कपिल, मिस प्रीति, मिस मोनिका सोरेन, मिस तृषा देव सभी अंतर्राष्ट्रीय पदक के विजेता भी यह प्रतियोगिता में भाग अपना खेल जौहर का प्रदर्शन कर रहे है।

Last updated: नवम्बर 7th, 2019 by kajal Mitra