आज मधुपुर के चित्रगुप्त कॉलोनी स्थित क्रिएटिव करियर क्लास्सेस संस्थान में बीपीएससी द्वारा एसडीएम अथवा समकक्ष पद पर चयनित 101वें रैंक नीरज सिन्हा का संस्थान के निदेशक पंकज पीयूष व यहाँ के एस्पिरेन्ट्स द्वारा अभिनन्दन किया गया । नीरज ने करीब एक घंटे तक एस्पिरेन्ट्स को सिविल सेवा में सफलता और इसकी तैयारी के महत्त्वपूर्ण गुर दिये व विविध विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की, साथ ही एस्पिरेन्ट्स के विभिन्न सवालों का उत्तर काफी धैर्य व शालीन तरीके से दिया व उन्हें प्रेरित किया । एस्पिरेन्ट्स भी अपनी तैयारी से संबंधित सवाल खूब खुलकर उनके समाने रखे व अपनी जिज्ञासा को शांत किया । इतना ही नहीं, नीरज ने सभी एस्पिरेन्ट्स को एक बेहतर नागरिक बनने, मतदान करने, पर्यावरण संवर्धन के साथ ही स्वच्छता व वृक्षारोपण की ओर भी प्रेरित किया । संस्थान के निदेशक पंकज पीयूष ने उनके बेहतर भविष्य तथा अपने कार्यक्षेत्र में सेवा प्रदान करने व एक ईमानदार , कर्तव्यनिष्ठ, लोकप्रिय पदाधिकारी के रूप में उत्तरदायित्वों के निर्वहन करने की शुभकामनायें दी।
बीपीएससी के 101वें रैंक लाने वाले नीरज सिन्हा को सम्मानित किया गया

Last updated: फ़रवरी 5th, 2019 by