Site icon Monday Morning News Network

चितरपुर गाँव में 1008 रूद्र महायज्ञ हनुमान मंदिर के प्रांगण में आयोजित

तोपचांची प्रखंड अंतर्गत चितरपुर गाँव में नवदिवसीय 1008 रूद्र महायज्ञ हनुमान मंदिर के प्रांगण में आयोजित किया गया । इस महायज्ञ का विधिवत उद्घाटन टुंडी विधायक राज किशोर महतो ने फीता काटकर किया ।

सभी अतिथियों को पगड़ी बांध कर सम्मानित किया गया. इस यज्ञ में 1001 महिला,बालिका,का कलश शोभायात्रा निकाला गया । इस शोभायात्रा चितरपुर, नकटीडीह ,आबाडीह ,जीटी रोड तथा मानटाड का भ्रमण करते हुए स्थल तक पहुँचा ।

मुख्य अतिथि राजकिशोर महतो ने कहा कि सभी ग्रामीण सुख ,शांति एवं भयमुक्त वातावरण में रहे तथा पुराना पंचायत भवन से जोडा तालाब तक पीसीसी सड़क बनाने का आश्वासन दिया । इस अवसर पर योग समिति के संजय महतो, सरोज महतो,विधायक प्रतिनिधि हलधर महतो ,आजसू किसान प्रकोष्ठ के जिला सचिव सदानंद महतो गिरधारी महतो, महेनदर,नारायणदास दास, प्रमोद महतो ,संगीता देवी ,सरिता देवी, गीता देवी ,सीता देवी, मीना देवी, मीना देवी ,मनिका देवी आदि मौजूद थे ।

Last updated: मई 26th, 2019 by Pappu Ahmad