Site icon Monday Morning News Network

100 से 125 की संख्या में लोगों ने परियोजना बंद कराने के लिए मजदूरों को मारते-पीटते एवं गाली गलौज करते हुए परियोजना को बंद करा दिया, एक मजदूर गम्भीर रूप से जख्मी

धनबाद। दिनांक 4 फरवरी 2021को दिन के लगभग 11 बजकर 45मिनट के आस-पास एन टी एस टी जीना गोरा परियोजना के फेस में लगभग 100 से 125 की संख्या में अवैध लोग सहायक खान प्रबंधक परियोजना पदाधिकारी एवं क्षेत्रीय सहायक महाप्रबंधक के सामने परियोजना बंद कराने के लिए लोग परियोजना में घुसे और मजदूरों को मारते पीटते एवं गाली गलौज करते हुए परियोजना को बंद करा दिया, जिसमें हमारे एक मजदूर साथी मोहम्मद मुमताज खान को गंभीर चोट आई , जिसमें नाक के रास्ते अधिक ब्लड गिरा और मजदूर बेहोशी के कगार पर हो गया। तत्काल साथियों ने अपने सीएचडी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है और उनका इलाज अभी भी चल रहा है जो एक गंभीर समस्या पैदा होते जा रहा हैं।

सबसे दुःख का कारण यह है कि प्रबंधन के सामने एवं सीआईएसफ के जवानों के रहते हुए जो वीडियो बना रहे थे लेकिन सुरक्षा का इंतजाम नहीं किया गया और सीआईएसफ के जवान वीडियो बनाने में मशगूल थे, जबकि उनका सबसे बड़ा दायित्व परियोजना सुरक्षा के साथ-साथ मजदूरों की सुरक्षा का दायित्व है। लेकिन अपने कर्तव्य से विमुख होकर एवं प्रबंधन अपने कर्तव्य को ताक पर रखकर तमाशा देख रही थी यही दुःख का कारण है। इस परिस्थिति में मजदूर क्या उत्पादन क्या देश की सेवा क्या वह कंपनी के विषय में सोंच सकता है ऐसा कभी नहीं इसलिए धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ के क्षेत्रीय सचिव दयाराम सिंह यादव का कहना है कि इस तरह के सीआईएसफ को रखने से कंपनी को कोई लाभ नहीं है और ऐसे प्रबंधन से हमारे देश के सीएमडी कोयला मंत्री एवं प्रधानमंत्री इस उद्योग के उत्थान की आसा नहीं कर सकते हैं, इसलिए ऊपरोक्त घटना की जाँच अतिशीघ्र कर प्रबंधन के साथ-साथ सीआईएसफ के जवानों पर भी कार्यवाही होनी चाहिए और साथ ही साथ परियोजना में घुसे लोगों को भी एफआईआर कर उनकी भी कठोर से कठोर कार्यवाही किया जाए इस विषय पर सभी मजदूर संगठन के लोगों से आग्रह है कि एकजुट होकर महाप्रबंधक को घेरकर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु दबाव बनाया जाए साथ ही साथ हमारे बीसीसीएल के मुखिया डीपी एवं सीएमडी से आग्रह है कि अति शीघ्र सुरक्षा से संबंधित कार्यवाही करें दया राम सिंह यादव क्षेत्रीय सचिव धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ लोदना क्षेत्र।

Last updated: जनवरी 4th, 2021 by Arun Kumar