Site icon Monday Morning News Network

विधायक के प्रयास से 100 शिवचर्चा समूह को लाउडस्पीकर मिला

वक्तव्य रखते विधायक जितेन्द्र तिवारी

विधायक ने अपना वायदा पूरा किया

पांडेश्वर -विधायक जितेंद्र तिवारी ने शिवचर्चा करने वाली महिलाओं की टीम को लाउडस्पीकर देने की अपने वायदे को आज पूरा कर दिया. डालूरबांध मैदान में लोगों की खचाखच भीड़ के बीच आध्यात्मिक गुरु अवधूत देवीदास की उपस्थिति में सभा को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि भगवान का नाम लेकर शिवचर्चा करने वाली समूह की महिलाओं ने कई जगहों पर लाउडस्पीकर की मांग की थी, तो मैंने कहा था कि अगर भोलेबाबा चाहेगे तो में जरूर आप सब की मांग को पूरा करूँगा और आज वह समय आ गया कि विद्युतीकरण करने वाली कम्पनी इंडिया पॉवर के सहयोग से 100 शिवचर्चा समूह को लाउडस्पीकर दिया जा रहा है.

दीदी की लंबी उम्र की कामना करे

उन्होंने शिवचर्चा करने वाली समूह की महिलाओं से कहा कि वे लोग जब भी भक्ति भजन का आयोजन करे, तो राज्य की खुशहाली और हमारी दीदी की लंबी उम्र की कामना जरूर करे, क्योंकि उन्हीं के कुशल नेतृत्व के चलते ही राज्य में अमन-चैन और आपसी भाईचारा कायम है. पुलिस आयुक्त लक्ष्मी नारायण मीणा ने कहा कि इस कार्यक्रम में आकर एक अलग अनुभूति हो रही है, नर को नरायन ही कहा गया है मनुष्य ही ईश्वर का रूप होता मुस्लिम भाई भी इंशा अल्लाह कहते है, क्योंकि इंसान ही अल्लाह का रूप होता है, हमारे राज्य की नेत्री भी कहती है मनुष्य ही अल्लाह और ईश्वर का रूप होता है, इसलिये हमलोग चाहेगे की राज्य की मुख्यमंत्री और क्षेत्र के विधायक को ईश्वर इतनी शक्ति दे कि ऐसा समाज मूलक कार्यों को हमेशा अंजाम दिया जा सके.

इंडिया पॉवर सहयोग को तत्पर

इंडिया पॉवर के सोमेश दास गुप्ता ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री और क्षेत्र के विधायक ने विकास करने की जो ठानी है, उसमें इंडिया पॉवर भी हर संभव सहयोगिता करेगी. कार्यक्रम के दौरान वीडियो कौशिक समादार, एसीपी विमल मंडल, थाना प्रभारी मनोरंजन मंडल, प्रखंड टीएमसी अध्यक्ष नरेन्द्रनाथ चकवर्ती, टीएमसी नेता अनूप चटराज, युवा टीएमसी नेता संजय यादव के अलावा मदन बाउरी, गोपीनाथ नाग समेत अन्य नेता कर्मी उपस्थित थे.

Last updated: जुलाई 1st, 2018 by Pandaweshwar Correspondent