Site icon Monday Morning News Network

आईसीएसई बोर्ड परीक्षा में शत-प्रतिशत रहा परिणाम

मधुपुर आइसीएसई बोर्ड सत्र 2019-20 में आयोजित परीक्षा में कार्मेल स्कूल मधुपुर के कुल 203 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए। जिसमें उनका परिणाम शत प्रतिशत रहा. बेहतर अंक लाने वाले टॉप 10 के छात्र क्रमशः आदित्य लच्छीरामका 98.8%, गौरव बथवाल 98.4%, पूजा कुमारी 97.6% ,जया भारद्वाज 95% ,प्रशांत हेम्ब्रम 94.6%, सुमन और अरविंद 94% ,सौम्या शर्मा 93.6% ,नेहा भारती 93.6% ,खुशी कुमारी तथा आवक्षा नियाज 94.6 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय का मान बढ़ाया है ।

इस बार दसवीं की परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए विद्यालय की प्राचार्या सिस्टर पुष्पा ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा इसी प्रकार हमारे छात्र-छात्राएं पूरे लगन और निष्ठा के साथ आगे बढ़ते रहें। विद्यालय के उत्कृष्ट परिणाम के लिए विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का भी अभूतपूर्व योगदान रहा है ।

उन्होंने विशिष्ट कक्षाओं को लेते हुए इस प्रकार के अद्भुत परिणाम में अपनी अहम भूमिका अदा की है. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक डॉ० पी के झा, विवेक कुमार व दीपक कुमार ने भी बच्चों की सफलता पर उन्हें शुभकामनायें दी है।

आइसीएसई बोर्ड का 10वीं और 12वीं का परीक्षाफल घोषित

शुक्रवार को आइसीएसई बोर्ड का 10वीं और 12वीं का परीक्षाफल घोषित हुआ। शहर के सलैया स्थित मधुस्थली विद्यापीठ विद्यालय आइसीएसई बोर्ड के तहत संचालित होती है। जहाँ इस बार दसवीं में कुल 40 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे ।जबकि 12वीं में विज्ञान संकाय से 10 छात्रों ने परीक्षा दी थी ।

दसवीं के छात्रों ने शत प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है. आयुष केडिया 97.2% ,हर्ष राज 95.6%, अरविंद कुमार 95%, आदाब शेख 95% ,गौरव केड़िया 94.4% ,अनिकेत कुमार 94.4% अंक लाकर सफलता हासिल की है. जबकि 12 वीं में टॉप 3 में शिवम शर्मा 79%, ब्यूटी केसरी 73.8% ,गौतम पटेल 68% अंक लाकर विद्यालय समिति व अपने माता-पिता का मान बढ़ाया है।

वही बच्चों की सफलता पर एमसीकेवी ग्रुप के चेयरमैन के.के. केजरीवाल ,विद्यालय के प्रशासक मिस्टर थॉमसन व प्रधानाचार्य ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी है।

Last updated: जुलाई 10th, 2020 by Ram Jha