Site icon Monday Morning News Network

10 वर्षीय बच्ची का दुपट्टे से झूलता मिला शव

धनबाद । भूली स्थित आज़ाद नगर के रहने वाले मंजूर आलम की 10 वर्षीय बेटी ने बाथरूम में दुपट्टे के सहारे आत्महत्या कर ली। सूत्रों की मानो तो मंजूर आलम की 10 वर्षीय बेटी घर में दादी के साथ थी। पिता मंजूर आलम दिहाड़ी मजदूरी करने घर से बहार गया हुआ था। मंजूर आलम की पत्नी राशन लेने गई थी। मंजूर आलम की माँ घर पर थी जो चलने में असमर्थ है। मंजूर आलम करीब 12 बजे घर आया और हाथ मुँह धोने बाथरूम गया तो 10 वर्षीय बेटी को दुपट्टे से लटकता पाया। जिसके बाद आस-पास के लोगों को घटना की सुचना दी।मंजूर आलम की 10 वर्षीय बेटी ने बाथरूम में बाल्टी के सहारे बाथरूम के बांस से दुपट्टे के सहारे फांसी लगा ली। घटना की सुचना पाकर भूली ओपी पुलिस घटना स्थल पर पहुंची कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद एसएनएमएमसीएच अस्पताल भेज दिया।और मामले की जांच मे जुट गई।

Last updated: मई 23rd, 2022 by Arun Kumar