Site icon Monday Morning News Network

खुट्टाडीह ओसीपी खदान इलाके और आसपास से 10 टन अवैध कोयला को जब्त किया

खुट्टाडीह ओसीपी खदान इलाके और आसपास से गुप्त सूचना के आधार पर खुट्टाडीह ओसीपी के विभागीय सुरक्षा अधिकारी काजल चटर्जी और उनके सहकर्मियों के साथ पांडेश्वर सीआईएसएफ कैम्प के जवानों के संयुक्त छापामारी करके लगभग दस टन कोयला को जब्त किया बताया जाता है कि खदानों से और डंपरो से कोयला चोर कोयला को चुराकर इकट्ठा करके रखते है फिर उसे साइकिल के माध्यम से तस्करी करते है ।

संयुक्त छापामारी के बाद जब्त कोयला को वजन कराकर कागजी करवाई के बाद ओसीपी प्रबंधन को सौंपा दिया गया । मालूम हो कि खुट्टाडीह ओसीपी के डीजीएम प्रमोद कुमार ने बढ़ती कोयला चोरी के खिलाफ सीआईएसएफ और थाना प्रशासन को पत्र लिखने के बाद विभागीय सुरक्षा कर्मियों पर भी दबाव बनाया हुआ है।

गत दिनों खदान के अंदर कोयला चोरों ने डंपर आपरेटर को पत्थर मारकर घायल कर दिया था।

Last updated: मई 15th, 2019 by Pandaweshwar Correspondent