Site icon Monday Morning News Network

ट्रेन से चोरी कर भागते आसनसोल के एक युवक को जीआरपी ने पकड़ा

गिरफ्तार आरोपी मो० अकबर उर्फ़ कल्लू शेख उर्फ़ कुणाल

गिरफ्तार आरोपी मो० अकबर उर्फ़ कल्लू शेख उर्फ़ कुणाल

चित्तरंजन(10 नवंबर): साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन में स्काॅट कर रहे (आरपीएफ)के जवानों ने बीती रात करीब डेढ़ बजे चलती ट्रेन में यात्री को लूट कर भाग रहे एक 22 वर्षीय युवक को चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर चित्तरंजन जीआरपी को सौंप दिया।

ट्रेन से मोबाईल चुरा कर भागते एक युवक को जीआरपी ने पकड़ा

जीआरपी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आसनसोल आरपीएफ की रिजर्व कंपनी के प्रधान आरक्षी मुकेश कुमार, 9 नवंबर की रात आसनसोल से 13021अप मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन का स्काॅट लेकर जसीडीह पहुंचे। साउथ बिहार का स्काॅट लेकर लौट रहे थे। चित्तरंजन रेलवे स्टेशन से जैसे ही ट्रेन खुली कि एस4 कोच से चोर-चोर का शोर सुन दौड़े। जहां एक 22 साल का युवक भागते हुए मिला। जिसे पकड़ लिया गया। उसके हाथ में काले रंग का माइक्रोमैक्स 4जी मोबाइल हेंड सेट मिला।

आसनसोल का निवासी है आरोपी

पूछने पर बताया कि वह 12351 अप दानापुर ट्रेन के एक यात्री का मोबाइल चेारी किया है। उसने अपना नाम एमडी अकबर उर्फ कुणाल, उर्फ कल्लू शेख, पिता एमडी अख्तर, पता शीतलों मुजीरि ग्राम, आसनसोल उत्तर थाना इलाके का निवासी है। वह पकड़े जाने के समय कोच नंबर एस4 में सफर कर रहे बक्सर घायघाटा निवासी विशाल सिंह की भाभी का पर्स लेकर भाग रहा था। जिसे पकड़ा गया। और पर्स भी मिल गया। जीआरपी ने भादंवि की धारा 414, 379 के तहत मामला दर्ज करते हुए पकड़े गए युवक को मधुपुर जेल भेज दिया है।

Last updated: नवम्बर 11th, 2017 by kajal Mitra