Site icon Monday Morning News Network

इस वर्ष 500 आई ऑपरेशन का लक्ष्य– लाइंस क्लब

लायंस क्लब ऑफ रानीगंज की ओर से प्रत्येक बरसों की तरह होने वाली इस वर्ष मुफ्त नेत्र चिकित्सा शिविर आगामी 1 दिसंबर से आरम्भ होने जा रही है. इस वर्ष कुल 500 आई ऑपरेशन का लक्ष्य है. लायंस क्लब इंटरनेशनल के पूर्व जिला पाल डॉक्टर पीआर घोष ने कहा कि प्रत्येक वर्ष हमारे लायंस क्लब की ओर से मात्र इस जिला से करीबन30,000 मुक्त आई ऑपरेशन करते थे. लेकिन अनेकों समाज सेवी संस्थाएं एवं अनेकों इस जिला के क्लब, लायंस क्लब ऑपरेशन शिविर नहीं लगाएंगे.

इसका मुख्य कारण है कि केंद्र और राज्य सरकार की ओर से मिलने वाली अनुदान बंद कर दी गई है. हम लोगों ने प्रयास किया की यह शिविर चलता रहे, हम लोग स्थानीय लोगों के सहयोग से इस शिविर को करने जा रहे हैं. पूरे महीना भर हम लोग मुफ्त आँखों का ऑपरेशन करेंगे एवं प्रत्येक महीना के 1 से 5 तारीख तक आने वाले रोगियों का भी मुफ्त चिकित्सा करेंगे एवं प्रयोजन पड़ने पर ऑपरेशन भी करेंगे.

क्लब के अध्यक्ष जुगल किशोर गुप्ता ने कहा कि यथासंभव हम लोग इस शिविर को चलाएंगे और अधिक से अधिक सुविधा प्रदान करने की कोशिश करेंगे. पिछले वर्ष हम लोगों ने ग्यारह सौ मुक्त ऑपरेशन कीये थे. इस वर्ष भी यह लक्ष्य को पूरा करेंगे. शिविर में 500 का प्रावधान है. इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष मनजीत सिंह, पूर्व जिला पाल डाक्टर के॰कयूम, डाक्टर एस॰सी॰दारुका, संयोजक सुनील गनेड़ीवाला भी मौजूद थे.

Last updated: नवम्बर 30th, 2018 by Raniganj correspondent