Site icon Monday Morning News Network

खबर धनबाद (1/12/2017)

बंद घर का ताला तोड़कर चोरी

भौरा ओपी क्षेत्र के कालीमेला निवासी टिस्को कर्मी मोहन लाल साव के आवास में बीती रात बुधवार को ताला तोड़ कर अपराधियों ने चोरी कर ली । बताया जाता है कि मोहन लाल पूरे  परिवार के साथ जम्मू स्तिथ वैष्णव देवी दर्शन के लिए गए हुऐ है। घटना की खबर पाकर भौरा ओपी के एएसआई अखिलेश सिंह और कार्तिक उराव ने घटना स्थल पर पहुँच कर घटना की जानकारी ली ।  इस तरह लगातार हो रहे चोरी से स्थानिय लोगों में काफी रोष है।

10 साईकल और अवैध कोयला जप्त

अलकडीहा थाना प्रभारी के नेतृत्व में अवैध कोयला चोरी के विरुद्ध में छापामारी अभियान चलाकर 10 साईकल और अवैध कोयला जप्त किया गया. जिसमें कोयला चोरो में हड़कंप मचा हुआ है. इस क्षेत्र मेँ कभी-कभार सीआईएसएफ और पुलिस द्वारा छापामारी किया जाता है पर यहाँ धड़ल्ले से कोयला तस्करी जारी रहता है. बीच-बीच में खानापूर्ति के लिए इस तरह की छापामारी की जाती है लेकिन इसका अवैध कोयला तस्करी के कारोबार पर कोई विशेष असर नहीं पड़ता है.

काम से हटाए गए कैजुअल मजदूरों का धरना जारी

डीवीसी मोड कांड़रा स्थित पाथरडीह डी. वी. सी. विद्युत् सब स्टेशन के मुख्य गेट पर 3 अक्टूबर  से मासस के बैनर तले काम से हटाए गए कैजुअल मजदूरों का धरना गुरुवार को 58 वें दिन भी जारी रहा। इसके पूर्व मजदूरों द्वारा किया गया अमरण अनशन के बाद डीवीसी गेस्ट हाउस में मासस नेताओं एवं प्रबंधन के साथ एक वार्ता हुई. जिसमें प्रबंधन ने 20 दिनों के अंदर मजदूरों की माँगों पर साकारातमक पहल करने का आश्वासन दिया था. परन्तु प्रबंधन अब टाल-मटोल की नीति अपना रहा है, जिससे मजदूरों में भारी रोष व्यापत है . 30 नवम्बर से चार महिला कैजुअल कर्मियों  ने आमरण  अनशन पर बैठने की घोषणा की थी, परन्तु डीवीसी प्रबंधन ने 29 नवंबर को मासस के सिंदरी नगर अध्यक्ष अशोक महतो को एक पत्र प्रेषित कर आगामी 6 दिसंमबर को पुन. वार्ता कर समस्या का सामाधान करने का आग्रह किया है. प्रबंधन के इस पत्र के बाद अमरण अनशन वापस ले लिया गया. जबकि अनिश्चित कालीन  धरना जारी है.

भू-धंसान एवं गैस रिसाव की घटना के पांच दिन बाद बालू भराई कार्य शुरू

बीसीसीएल के सुदामडीह मेन कॉलोनी स्थित चीप हाउस एवं मुंडा घोड़ा में रविवार की रात्रि हुई भू धंसान एवं गैस रिसाव की घटना के पांचवे दिन बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा बृहस्पतिवार को गोफ की भराई शुरू कर दी गई है, जिसमें 8 हाईवा और एक पेलोडर लगाया गया है। अभी तक गोफ में लगभग 25 हाईवा बालू गिराया गया है और ड्यूटी ऑफ हो जाने के कारण भराई के काम को रोक दिया गया है, बाकी भराई कल से चालू किया जाएगा. भराई के समय सेफ्टी इंस्पेक्टर जेपी पासवान और बीसीसीएल कर्मी मौजूद थे. गोफ भराई का काम लगभग 11बजे के करीब शुरू किया गया और लगभग 2 बजे तक चला. वहीं भू धंसान से प्रभावित लोग अभी भी वहीं पर रहने को मजबुर है.

विद्यालय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

धनबाद । न्यू एन्जेल्स होम स्कूल में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झारिया सह जोड़ापोखर के द्वारा विद्यालय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमें सीएचसी के मेडिकल टीम के डॉक्टर दिलीप सर सभी वेक्टर बोर्न डिजीज ,आंखों से संबंधित बीमारियां एवम अंध विश्वास के बारे में जानकारी दिए। डाक्टर साहब ने बच्चों को कहा कि आप मच्छरदानी में सोए ,अगर सिर में दर्द हो तो तुरंत जाकर डॉक्टर को दिखाएं क्यों कि सिर में दर्द होना ही आंख की बीमारियों को जन्म देता है। इसके बाद टीम के शशि मिश्रा सर ने अंध विश्वास पर पूर्ण जानकारी दिए ।जानकारी देने के दौरान बच्चों से बिमारयो से संबंधित सवाल भी पूछे गए और पुरुस्कृत भी किया गया ।पुरुस्कार पाने वाले में वर्ग दशम के अशफाक ,वर्ग नवम के सोहैल व जासमीन रहे।प्राचार्य एमएस अख्तर ने इस तरह के कार्यक्रम को काफी सराहा और बच्चो से सही खान पान रखने की सलाह दिए । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सोमेन दास ,सूचित सिंह,आफताब,रूमा ,उपेश कुमार,मो नियाज़ अंसारी की भूमिका सराहनीय रही।

राजापुर परियोजना पहुँच डीटीओ ने जब्त किया आधा दर्जन से अधिक वाहन,लगाया जुर्माना

धनबाद । बस्ताकोला क्षेत्र के राजापुर परियोजना में गुरुवार की सुबह टैक्स फेल वाहनों का निरिक्षण करने धनबाद डीटीओ पंकज कुमार पहुँचे अधिकारियों को देखते ही परियोजना में हडकंप मच गया,च ल रहे वाहन को किनारे खड़ा कर चालक खिसक लिए लेकिन डीटीओ पंकज कुमार ने कड़ी कार्रवाई करते हुए उन वाहनों के नंबर से टैक्स की जाँच की और उनका टैक्स फेल होने पर सीजर लिस्ट काट वाहनों को जब्त कर धनसार थाने को सौंप दिया।

बीसीसीएल के कई बड़े वाहन कई वर्षों से टैक्स नहीं जमा कर रहे थे

बताते चलें कि राजापुर परियोजना में बीसीसीएल के कई बड़े वाहन कई वर्षों से टैक्स नहीं जमा कर रहे थे . पूर्व में डीटीओ ने कार्यवाई करते हुए चार वाहनों को जब्त किया था और जुर्माना लगाया था . बीसीसीएल अधिकारियों  को कड़ी चेतावनी दी थी कि जल्द से जल्द परियोजना में चल रहे उन सभी वाहनों का टैक्स जमा कर दे जिनका फेल है,लेकिन दो माह होने के बाद भी टैक्स फेल वाहनों की राशि नहीं जमा होने से आज कार्यवाई करते हुए 7 बड़े वाहनों को जब्त किया गया.  साथ ही परियोजना से गुजर रहे एक निजी बोलेरो, जिस पर सीआईएसएफ के साथ पुलिस का लोगो लगा था उसे भी जब्त किया गया।

बीसीसीएल अधिकारियों को लगायी फटकार

वाहनों के जब्त किए जाने कि सूचना पर राजापुर परियोजना पदाधिकारी विंध्याचल सिंह ,ईएनएम के क्षेत्रीय अभियंता एसएन शान्डील्य, टीएमभी सेक्सन के देवाशीष सरकार पहुँचे डीटीओ से 2 दिन की मोहलत की गुहार लगाने लगे,तकनीकी परेशानियों का हवाला देने लगे जिस पर डीटीओ ने और कड़े तेवर अपनाते हुए कहा कि दो महीने का समय दिया लेकिन आपलोगों ने इसे गंभीरता से नहीं  लिया कितना समय लगता है ऑनलाइन प्रोसेस में, मै किसान परिवार से आया हूँ ट्रांसपोर्टीग नियम पढ कर आया हूँ . इस बार दो दिन क्या दो मिनट नहीं दूंगा,आपसभी सरकारी तंत्र में रह कर सरकारी व्यवस्था को नुकसान पहुंचा रहे हैं अब जब जुर्माना लगेगा तो नियमों का पालन करना सीख जाएंगे।

इन वाहनों पर चला डीटीओ का चाभुक

जब्त किए गए वाहनों में जेएच1O एई-2101 जिस पर (2लाख 17हजार टैक्स बाकी), जेएच10 ई-5466 (70हजार 695), जेएच 10 एएच-1689 (62हजार), जेएच 10 एजेड-9590 (किरान जिस पर 50हजार से अधिक), बीआर 17 जी-0886 (10हजार), बीपीआर-2359 (10 हजार से अधिक), बीपीआर-7871 (70हजार से अधिक) इनके अलावा सभी वाहनों के उपर जुर्माना लगेगा।

संबाददाता : पवन कुमार (धनबाद )
Last updated: दिसम्बर 1st, 2017 by News Desk