Site icon Monday Morning News Network

एलसी रोड स्थित 05 दुकानों पर लगा 1000 रुपये का जुर्माना: जबकि एक दुकान हुई सील

सहिबगंज। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव से बचाव को लेकर लगाए गए स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का उल्लंघन करने के मामले में शहर के चार दुकानों को सील किया गया है।

स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का उल्लंघन करने पर कार्यवाही करते हुए सदर अनुमंडल पदाधिकारी पंकज कुमार साव ने शहर में स्थित कपड़ा दुकानों जिसमें सांवरिया, आकर्षण का गोदाम, बहुरानी, माँ वैष्णवी दुकानें शामिल हैं।


मौके पर इन दुकान संचालकों को अगले आदेश तक दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया गया है, तथा बिना अनुमति के दुकान का संचालन करने पर आपदा प्रबंधन एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत कानूनी कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी गई है।

कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में लगातार हो रहे इजाफे के बाद भी सरकार व जिला प्रशासन के निर्देशों का उल्लंघन करते हुए उक्त दुकानों का संचालन किए जाने की जिला प्रशासन को सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर अंचलाधिकारी के नेतृत्व में टीम ने दुकानों में छापेमारी कर उन्हें तत्काल सील कर दिया।

सदर अंचल अधिकारी कुमार कनिष्क ने जानकारी देते हुए बताया कि छापेमारी के अलावे शहर के एलसी रोड में स्थित पाँच वैसी दुकानें जो स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का उल्लंघन करते हुए अपनी दुकानों का संचालन कर रहे थे। उन्हें चेतावनी देते हुए उनसे एक -एक हजार रुपए का जुर्माना भी वसूला गया है।

Last updated: मई 8th, 2021 by Sanjay Kumar Dheeraj