Site icon Monday Morning News Network

निर्मल बांग्ला की घोषणा होने से खुशी, काकंसा वासियों ने निकला खुसी में जुलुश

निर्मल बांग्ला की घोषणा होने से खुशी रैली निकालते काकंसा वासियों

दुर्गापुर: निर्मल बांग्ला की घोषणा होने से खुशी काकंसा वासियों में। काकसा के वीडियो अरविंद विश्वास में निर्मल बांग्ला का सेरा सम्मान मिलने से अपने इलाके में एक रैली आयोजित की जो वीडियो ऑफिस से होकर पानागढ़ दार्जिलिंग मोड़ पानागढ़ बाज़ार घूमते हुए काकंसा का थाना होकर वीडियो ऑफिस में जाकर खत्म हुई।  इस मौके पर उपस्थित काकंसा के बीडीओ अरविंद विश्वास, शौकत अली पंचायत समिति के सभापति चिन्मय मंडल तथा इलाके के लोगों ने इस रैली में भाग लिया। काकंसा के वीडियो अरविंद विश्वास ने कहा कि वर्धमान में ‘माटी उत्सव’ के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बर्दवान में 8 ब्लॉक को मिलाकर काकंसा को निर्मल बंगला का सम्मान देने की घोषणा की।  इस के बाद से ही काकंसा के अंचल के वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई

बीडीओ  ने कहा कि 2 साल से इलाके में सुबह उठकर इलाके पर नजर  रखी जा रही थी रही थी ताकि लोग खुले में शौच ना करें। लोगों को समझाया जा रहा था तथा काकंसा अंचल में घर घर शौचालय बनाए गए हैं ताकि लोग अपने घर में ही शौचालय करें। इलाके के लोगों ने भी काफी सहयोग दिया है जिसके चलते ही कांकसा अंचल को यह सम्मान मिला है आगे भी और काम किए जाएंगे जो काम बचे हुए हैं उसे पूरा किया जाएगा।

Last updated: जनवरी 5th, 2018 by Durgapur Correspondent