Site icon Monday Morning News Network

साहित्यकार एवं समाजसेवी ओमप्रकाश झुनझुनवाला के निधन से साहित्यप्रेमियों में शोक

ओम प्रकाश झुनझुनवाला

ओम प्रकाश झुनझुनवाला

रानीगंज कोयलांचल-शिल्पांचल के साहित्य प्रेमी समाज सेवी एवं व्यववसायी ओमप्रकाश झुनझुनवाला का निधन उनके निवास पर हो गया।

वह कैंसर रोग से पीड़ित थे

80 वर्षीय झुनझुनवाला के निधन से व्यवसाइयों , जनप्रतिनिधियों , साहित्यकारों, पत्रकारों एवं अन्य बुद्धिजीवियों तथा पारिवारिक सदस्यों में शोक की लहर फैल गई है। स्वर्गीय झुनझुनवाला ने रानीगंज में कई भाषाओं का साहित्य सम्मेलन एवं कवि सम्मेलन करवाया था। हिंदी के महान साहित्यकार आ गई जी उर्दू के सरवर अली बांग्ला के सुभाष मुखर्जी को सम्मेलन में बुलाकर में ऐतिहासिक कार्य किए थे वे गरीब छात्र-छात्राओं को पुस्तकें अनुदान देते रहते थे । उनके निधन की खबर सुनते ही सैकड़ों लोग उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे।

Last updated: अक्टूबर 8th, 2017 by Pankaj Chandravancee