Site icon Monday Morning News Network

लोयाबाद एक नजर (27 मई 2019)

पेड़ टूटने से क्षतिग्रस्त मकान एवं पानी का पंप हुआ चालू

सबमर्शिबल पंप हुआ चालू, अब पुनर्बहाल होगी पीट वाटर सप्लाई

लोयाबाद जनता को मिली बड़ी राहत 15 दिनों से पानी की समस्या से जूझ रही थी । 25000 की आबादी वाली लोयाबाद कोलियरी द्वारासबमर्शिबलपंप को चालू किया गया , पीट वाटर की समस्या का हल निकाला गया , आखिर में लोयाबाद कोलियरी मजदूर , इंजिनियर सहित वार्ड 8 पार्षद महावीर पासी और भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रकाश नोनिया की मेहनत रंग लायी और कल से श्रमिक के आवास तक पीट वाटर की सप्लाई कर दी जायेगी

सौ वर्ष पुराना पीपल का पेड़ गिरने से तीन मकान क्षतिग्रस्त

लोयाबाद बाजार स्थित श्रमिक मुहल्ला में लगभग सौ वर्ष पुराना पीपल का पेड़ सोमवार को टूट कर गिर जाने से तीन आवास बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये , इससे वहाँ रहने वाले लोग सभी बाल -बाल बचे। बताया जाता है कि लोयाबाद श्रमिक आवास में बिजली नहीं रहने के कारण सभी आवास से बहार बैठे हुए थे कि अचानक सौ वर्ष पुराना पीपल का पेड़ टूट कर गिर गया जिससे तीन श्रमिक आवास क्षतिग्रस्त हो गये , इससे वहाँ रहने वाले बाल -बाल बच गये ।

Last updated: मई 27th, 2019 by Pankaj Chandravancee