Site icon Monday Morning News Network

रानीगंज में सम्पन्न हुआ अखाड़ा , पुलिस ने ली राहत की सांस

पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था अखाडा स्थल

पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था अखाडा स्थल

धूम-धाम से निकाला गया महावीर-झंडा अखाड़ा

रानीगंज :- शुक्रवार को रानीगंज का ऐतिहासिक महावीर – झंडा अखाड़ा शांति पूर्वक निकाला गया.

आठ अखाड़ों ने लिया हिस्सा

इस दौरान रानीगंज में कुल 8 महावीर झंडा दलों ने अखाड़ा निकाला एवं हैरतअंगेज करतब प्रस्तुत किया. अखाड़ा दलों के सदस्यों ने समाजसेवियों को पगड़ी पहनना कर उन्हें सम्मानित किया.

पुलिस की व्यापक सुरक्षा थी

सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन का कड़ा प्रबंध किया गया था. प्रत्येक चौराहो को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था. हॉट थाना शिव मंदिर परिसर में पुलिस कंट्रोल रूम बनाया गया था. जहां पुलिस के बड़े अधिकारी मौजूद थे. इसके अलावा बेहतर अखाड़ा के खेल प्रदर्शन करने वाले कमेटियों को पुरस्कृत करने के लिए निर्णायक मंडली के प्रतिनिधि भी शामिल थे.

अखाड़े के दौरान युवा खेलाडियो में काफी उत्साह देखा गया.

खिलाडियों ने अखाड़ा में काफी अच्छा प्रदर्शन किया. जिसे दर्शक काफी आनन्दित हुए.
शांतिपूर्वक अखाड़ा सम्पन्न होने पर पुलिस-प्रशासन ने भी राहत की सांस ली.

 

Last updated: अक्टूबर 8th, 2017 by Raniganj correspondent