Site icon Monday Morning News Network

रानीगंज एक नजर – 22 जनवरी

रानीगंज गर्ल्स कॉलेज में सेमिनार

रानीगंज । गर्ल्स कॉलेज के संस्कृत विभाग की ओर से सेमिनार का आयोजन हुआ l बर्द्धमान विश्वविद्यालय संस्कृत विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर पार्थ प्रतिम दास ने कहा कि संस्कृत देव भाषा, दिव्य शक्ति मनुष्य का परिमार्जन करती हैl संस्कृत साहित्य की अनेक धाराएं आज भी जीवंत है जो लोगों के हित को सर्वोपरि मानती है । इस सेमिनार में जादवपुर विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग की प्रोफेसर डॉ० सावनी गांगुली ने संस्कृत एवं साहित्य के विकास पर प्रकाश डाला ।

कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ० छवि दे ने कहा कि संस्कृत विषय में राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया है l इस सेमिनार में लुप्त होते संस्कृत भाषा को बढ़ावा देने के लिए यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैl

रोजगार देने के लिए बकरी वितरण

रानीगंज ।पंचायत समिति की ओर से ग्रामीणों को रोजगार देने के लिए प्राणी संपद विकास विभाग की ओर से 10 लोगों को पाँच-पाँच बकरी दी गई पंचायत समिति के अध्यक्ष विनोद नोनिया ने बतलाया कि इन बकरियों को पाल पोस कर ग्रामीण रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। इस तरह की कई स्कीमें पश्चिम बंगाल राज्य सरकार के द्वारा दी जा रही है, ग्रामीणों को रोजगार मिले इसका ध्यान रखा जा रहा है उन्होंने बताया कि मुर्गी पालन, मछली पालन, बकरी पालन जैसे कई स्कीमें पंचायत क्षेत्र के लोगों के लिए निरंतर मुहैया कराई जाती है एवं लोगों के घर-घर तक यह रोजगार की स्कीम पहुँचाई जाने का लक्ष्य है पंचायत क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति बेरोजगार ना हो इसका विशेष ध्यान हम लोग रख रहे हैं।

गुरुकुल स्कूल का वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता

रानीगंज । रॉबिन सेन स्टेडियम में गुरुकुल स्कूल का वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों ने 200 मीटर दौड़ ,400 मीटर दौड़ लोंग जंप हाई जंप कुल 40 इवेंट में हिस्सा लिया

स्कूल प्रबंधक कमिटी के प्रमुख विश्वनाथ सराफ एवं राजा मुखर्जी ने बताया कि सबसे कम खर्च में विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने वाला यह स्कूल है जिसमें स्कूल के सभी शिक्षक निस्वार्थ भावना से पूरे लगन के साथ बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रहे हैं एवं बच्चों को खेल-कूद के प्रति भी जागरूक करने के लिए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है स्कूल के शिक्षक रामानुज लाल ने कहा कि वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता में 200 से ज्यादा विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया । प्रतियोगिता में कुल 40 इवेंट थे विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।

प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं को लेकर की गई कर्मशाला

रानीगंज। रानीगंज पंचायत समिति के सभागार में रानीगंज सर्किल अंतर्गत 76 प्राइमरी स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं को लेकर मंगलवार को एक कर्मशाला का आयोजन की गई। इस कर्मशाला में (ट्रेनिंग ऑफ सेंट्रल पोर्टल एवं स्कूल मैनेजमेंट सिस्टम )सी पी व एस एम एस के तहत शिक्षक शिक्षिकाओं को ट्रेनिंग देने वाले प्रशिक्षकों ने बताया कि पश्चिम बंगाल सरकार के निर्देश के अनुसार प्राइमरी स्कूलों में कागज-कलम के स्थान पर अब कंप्यूटर के माध्यम से समस्त कागजात कार्य करने होंगे ।विद्यालय में कितने छात्र-छात्र हैं कितने शिक्षक शिक्षिका हैं इन सभी की जानकारी कंप्यूटर के द्वारा करनी होगी ।इस कर्मशाला के माध्यम से रानीगंज सर्किल अंतर्गत प्राइमरी स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं को दिया जा रहा है। इस ट्रेनिंग में दुर्गापुर के एस आई सौरव मंडल, एआई तपोब्रत दे आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

लाखों रुपए छिनताई की घटना विफल

रानीगंज । एसबीआई बैंक में जमा करने आए कर्मी पर हमला कर लूटने का प्रयाग अपराधियों ने की । सिआर रोड के प्रतिष्ठित ज्वैलरी शोरूम प्रदीप नंदी के कर्मचारियों से 11 लाख रुपए की राशि लूटने की घटना को विफल कियाl रानीगंज मंगलवार को दिन में 1: 00 बजे के करीब प्रदीप नंदी ज्वैलरी शॉप के कर्मचारी सोमनाथ आचार्य एवं संजय केवड़ा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैंक में 11 लाख रुपए जमा करवाने जा रहे थे, दुकान से पैदल जा रहे थे l सोसाइटी गोरिया नारायणी क्लॉथ दुकान के समीप पीछे से मोटरसाइकिल में सवार दो युवक प्रदीप नंदी के कर्मचारियों से रुपया भरा बैग छीनने का प्रयास किया l

कर्मचारियों के विरोध करने पर नजदीक के चाय गुमटी का मालिक कल्याण दास ने घटना को देखते हुए शोर मचाना शुरू कर दिया जिससे से भयभीत होकर लूटेरे मोटरसाइकिल में भाग निकले l लोगों ने उसके वाहन का पीछा किया परंतु अपराधी तेज गति से बाइक चलाते हुए भाग गए l एक अपराधी का जूता भागते समय सड़क पर ही गिर गया l

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के अधिकारी प्रदीप नंदी के दुकान पर पहुँचे एवं घटनास्थल का निरीक्षण किया एवं लोगों से घटना के विषय में बातचीत की ज्वैलरी दुकान के मालिक प्रदीप नंदी ने बताया कि सप्ताह में दो-तीन दिन उनके कर्मचारी बैंक में रुपया जमा करवाने जाते हैं उन्होंने बताया कि लोगों के द्वारा छीन ताई का विरोध करने पर घटना का विफल किया गया हैl वहीं घटना को लेकर व्यवसायियों में भय का माहौल व्याप्त है पुलिस प्रशासन के मुताबिक व्यवसायियों द्वारा इतनी बड़ी रकम कर्मचारियों के माध्यम से पैदल बैंक में पैसा जमा करने जाना ठीक नहीं है इस मामले में व्यवसायियों को सचेत होने की जरूरत है l पुलिस घटना की छानबीन कर रही हैl

ऑडिटोरियम का लगाया गया शीलापट्ट को तोड़ा गया

रानीगंज-रानीगंज के बांसड़ा में आसनसोल नगर निगम के द्वारा नवनिर्मित की जाने वाली प्रिंस द्वारकानाथ टैगोर ऑडिटोरियम के शिलान्यास किए गए शिला पट्ट को असामाजिक तत्वों ने बीते रात तोड़ डाला । ज्ञात हो रहा है कि यह शिलान्यास राज्य के युवा कल्याण मंत्री अरूप विश्वास के द्वारा बीते 2 माह पूर्व अनावरण की गई थ।

आसनसोल नगर निगम के मेयर जितेंद्र तिवारी द्वारा बीते माह रामबागण में नवनिर्मित की जाने वाली गुरुनानक विद्यालय के अनावरण किए गए शिला पट्ट को भी असामाजिक तत्वों द्वारा डाला गया था। बार-बार इस तरह की घटना से आखिर असामाजिक तत्व क्या दर्शाना चाहती है यह लोगों के समझ से परे है।

इस विषय में रानीगंज बोरो चेयरपर्सन संगीता सारडॉ० ने बताया कि शीलापट्ट तोड़े जाने की जानकारी मुझे नहीं है, दोबारा उसी स्थान पर शीलापट्ट लगा दी जाएगी। दूसरी ओर आसनसोल नगर निगम के मेयर जितेंद्र तिवारी ने कहा कि किसी के सिलापट्ट तोड़े जाने से निर्माण कार्य विकास कार्य बंद नहीं होंगे सिलापट्ट को तोड़े जाने से कार्य में कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है।

Last updated: जनवरी 22nd, 2019 by Raniganj correspondent