Site icon Monday Morning News Network

मुश्किल में आयी मैथन डियर पार्क की हिरनें

file photo

भारी बारिश से मैथन डैम स्थित हिरण पार्क में भारी भू स्खलन हुई है। जिससे पार्क की बाड़ पानी बह जाने से पार्क के जानवर असुरक्षित हो गए हैं.
डी भी सी द्वारा संचालित इस पार्क में सेकड़ो हिरण है। विभाग की लापरवाही से मिट्टी की कटाव हो गई है।

पार्क का बाड़ खुल जाने से हिरण की सुरक्षा प्रभावित होने की आशंका बनी हुयी है

मैथन डैम हाइडल पावर स्टेशन के नीचे एच आर बिल्डर द्वारा वाटर टनल निर्माण का कार्य किया जा रहा है।
हालांकि वर्षा से पूर्व ही कार्य को खत्म करने की शर्त थी किन्तु विभागीय लापरवाही से कार्य की अवधि बढ़ गई साथ ही बिना प्लानिंग के ही कार्य को अंजाम दिया गया। फलस्वरूप मैथन डैम हाइडल से पानी छोड़े जाने तथा मूसलाधार वर्षा ने अधिकारियों की सजगता की पोल खोल कर रख दी है।

बारिश पर मैथन डैम और पंचेत डैम द्वारा जारी आंकड़े

मैथन बाँध में

जल स्तर 486.38 ft
पानी की आवक 11,700 acr ft
पानी का बहिर्गमन – 5000 acr ft
बारिश 98 mm

पंचेत बाँध में

जल स्तर- 418.8 ft
पानी की आवक 17,800 acr ft
बहिर्गमन 16,000 acr ft
बारिश – 90 mm

Last updated: अक्टूबर 12th, 2017 by Guljar Khan