Site icon Monday Morning News Network

गर्भवती महिलाओं के लिए स्वस्थ्य जांच केम्प लगाया गया

स्वस्थ्य जांच कराती गर्भवती महिलाए

मधुपुर -प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत अनुमंडलीय अस्पताल मधुपुर में एक कैंप लगाया गया, जिसमें एएनसी जाँच गर्भवती महिलाओं का किया गया। चिकित्सक डॉक्टर सुमति के द्वारा कुल 53 मरीजों का जाँच कर दवा दिया गया। इस दौरान चिकित्सक ने कहा कि महिलाओं में हीमोग्लोबिन की कमी देखी गई जो कि गर्भवती महिलाओं के लिए अच्छा नहीं है।

उन्होंने गर्भवती महिलाओं को खानपान पर विशेष ध्यान देने को कहा, साथ ही हल्का व्यायाम करने की भी नसीहत दी। महिलाओं का शुगर, बीपी, हिमोग्लोबिन आईसीटीसी एवं खून का जाँच भी किया गया. महिलाओं को एएनसी जाँच के दौरान टिटनेस की सुई भी दी गई। महिलाओं को आयरन का सिरप एवं कैल्शियम की दवा दी गई ।

कुछ गर्भवती महिलाओं को बुखार की शिकायत थी जिसका मलेरिया एवं टाइफाइड का जाँच भी किया गया जो कि नेगेटिव निकला। ए एन सी जाँच के तहत महिलाओं का अल्ट्रासोनोग्राफी भी कराया गया। मौके पर डॉक्टर सुनील मरांडी, फार्मासिस्ट रूपेश कुमार ,एलटी विनय कुमार, प्रमोद कुमार, मंजीत कुमार, ए एन एम ममता कुमारी, प्रशिक्षु एएनएम राखी कुमारी ,पीयू सरकार ,सुनीता मिस्त्री ,अनीता महतो, सरिता कुमारी, नीलम हासदा, समेत सभी स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

Last updated: सितम्बर 10th, 2018 by Ram Jha